तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या राय में क्या होगी सुलह, 28 जून को कोर्ट में पूछा जाएगा सवाल
लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव और उनकी पत्नी के तलाक के मामले में 28 जून को कोर्ट में सुनवाई होगी. कोर्ट जानना चाहती है की क्या दोनों में सुलह हो सकती है इसके लिए कॉउन्सलिंग भी होगी. दोनों की शादी वर्ष 2018 में हुई थी.
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के तलाक मामले में पटना हाई कोर्ट ने आज सुनवाई की है. अब इस मामले में कोर्ट ने दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं से पूछा है की क्या इस मामले में सुलह हो सकती है. और 28 जून को इसका जवाब मांगा है. तेज प्रताप की पत्नी ऐश्वर्या ने याचिका दायर कर भरणपोषण की राशि बढ़ाने की बात कही थी. इस मामले की सुनवाई अब 28 जून को होगी.
28 जून को सुनवाई
प्राप्त जानकारी के अनुसार हाईकोर्ट के डिवीजन बेंच में न्यायधीश आशुतोष कुमार और न्यायधीश जितेन्द्र कुमार ने मामले की सुनवाई के दौरान ही 28 जून की तारीख दोनों की कॉउन्सलिंग के लिए तय की है. बताया जा रहा है की सुनवाई के दौरान कोर्ट द्वारा दोनों को आमने सामने बैठ कर उनकी राय पूछी जाएगी की क्या तेज प्रताप और ऐश्वर्या एक दूसरे के साथ रहना चाहते हैं.
गुजारा भत्ता बढ़ाने की मांग
ऐश्वर्या राय के वकील ने कोर्ट में यह बात रखी थी की ऐश्वर्या को गुजारा भत्ता के रूप में जो रुपये दिए जाते है उसे बढ़ाया जाए और 23 हजार रुपये से ज्यादा किया जाए. वहीं ऐश्वर्या ने कहा की तेज प्रताप यादव की कमाई कितनी है इसका सही से आकलन किया जाना चाहिए.
Also Read: पटना के नेपाली नगर में घर खाली करने का मिला नोटिस, लोगों में आक्रोश, विधानसभा में भी उठाया जाएगा मामला
2018 में हुई थी शादी
बता दें की लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप और चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या की शादी वर्ष 2018 में बड़े धूमधाम से की गई थी. इस शादी समारोह में कई बड़े नेता शामिल हुए थे और उन्होंने वर वधू को आशीर्वाद दिया था. शादी के शुरुआती दिनों में दोनों काफी खुश थे लेकिन कुछ समय के बाद ही दोनों के दाम्पत्य जीवन में दरार आने लगी. जिसके बाद तेज प्रताप यादव ने फॅमिली कोर्ट में तलाक के लिए आवेदन दिया जो को लोगों के लिए चौकने वाली खबर थी. तलाक के आवेदन के बाद ऐश्वर्या ने भी लालू परिवार पर कई आरोप लगाए थे.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.