14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jagdanand Singh के फैसले पर तेज प्रताप ‘भड़के’, Tweet कर कहा- छात्र RJD पर अध्यक्ष का निर्णय गलत

Tej Pratap Yadav RJD news: जगदानंद सिंह के फैसले पर राजद विधायक तेज प्रताप यादव ने सवाल उठाया है. तेज प्रताप ने कहा है कि छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष जो बदला गया है, वो पार्टी के संविधान के खिलाफ है.

लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी (RJD) के भीतर सियासी कलह अब खुलकर सामने आने लगी है. आज तेज प्रताप से नाराज बताए जा रहे जगदानंद सिंह ने उनके करीबी आकाश यादव की बजाय गगन कुमार को छात्र राजद का अध्यक्ष बना दिया, जिसपर अब तेज प्रताप भड़क गए हैं.

तेज प्रताप (Tej Pratap Yadav) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा है कि प्रवासी सलाहकार से सलाह लेने मैं अध्यक्ष जी ये भूल गए की पार्टी संविधान से चलता है और राजद का संविधान कहता है की बिना नोटिस दिए आप पार्टी के किसी पदाधिकारी को पदमुक्त नहीं कर सकते. आज जो हुआ वो राजद के संविधान के खिलाफ हुआ.

वहीं इससे पहले राष्ट्रीय जनता दल के पटना स्थित दफ्तर में पत्रकारों से बात करते हुए जगदानंद सिंह ने कहा कि छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष का पद रिक्त था, जिसे आज मैंने भर दिया है. उन्होंने कहा कि मैं राजद का प्रदेश अध्यक्ष हूं और मेरे सिवा इस पद पर कोई और नियुक्ति कैसे कर सकता है?

Also Read: मैं छात्र RJD का ‘बॉस’, तेज प्रताप से कोई नाराजगी नहीं- 10 दिन बाद दफ्तर लौटे जगदानंद सिंह का बड़ा बयान

बताते चलें कि पिछले दिनों छात्र राजद का एक कार्यक्रम हुआ था, जिसमें भरे मंच से तेज प्रताप यादव ने जगदानंद सिंह को ‘हिटलर’ बता दिया था. इसके बाद से जगदानंद सिंह राजद दफ्तर आना छोड़ दिए थे, वहीं आज लंबे समय बाद वे पूर्व सीएम राबड़ी देवी की आवास पर पहुंचे. जहां तेजस्वी यादव से बातचीत के बाद पार्टी कार्यालय भी गए.

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें