वन मंत्री तेज प्रताप यादव ने लिया राजगीर जू सफारी का आनंद और दिया निर्देश, देखें तस्वीरें

बिहार के वन मंत्री तेज प्रताप यादव आज राजगीर जू सफारी का भ्रमण करने के लिए निकल गए यहां वो शेर, बाघ, भालू, हिरण के प्रतिमूर्ति को देखकर काफी प्रभावित हुए. उनके द्वारा बोधि वृक्ष के नीचे भगवान बुद्ध के प्रतिमूर्ति को नमन किया गया.

By Anand Shekhar | August 27, 2022 9:07 PM
undefined
वन मंत्री तेज प्रताप यादव ने लिया राजगीर जू सफारी का आनंद और दिया निर्देश, देखें तस्वीरें 5

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को राजगीर पहुंचे. यहां पहुंचने पर राजद कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया. अनेक लोगों द्वारा उन्हें मांग पत्र भी दिया गया. वन विश्राम गृह में थोड़ी देर आराम करने के बाद मंत्री जू सफारी भ्रमण के लिए निकल गए.

वन मंत्री तेज प्रताप यादव ने लिया राजगीर जू सफारी का आनंद और दिया निर्देश, देखें तस्वीरें 6

डीएफओ विकास अहलावत और जू सफारी निदेशक हेमंत पाटिल ने उनका स्वागत किया. मंत्री द्वारा पूर्वी भारत के चर्चित जू सफारी परिसर में शेर, बाघ, भालू, हिरण के प्रतिमूर्ति को देखकर काफी प्रभावित हुए. उनके द्वारा बोधि वृक्ष के नीचे भगवान बुद्ध के प्रतिमूर्ति को नमन किया गया. इसके बाद वे टिकट काउंटर पर पहुंचे. वहां उन्होंने जू सफारी का टिकट खरीदा. उनके द्वारा जू सफारी में बने संग्रहालय का मुआयना करने के बाद थ्री डी सिनेमा भी देखा गया.

वन मंत्री तेज प्रताप यादव ने लिया राजगीर जू सफारी का आनंद और दिया निर्देश, देखें तस्वीरें 7

फॉरेस्ट मिनिस्टर इलेक्ट्रिक रिक्शा से जू सफारी भ्रमण कराने वाली वाहन तक पहुंचे. वहां से बंद वाहन में सवार होकर जू सफारी भ्रमण करने के लिए वे निकल पड़े. उनके साथ डीएफओ विकास अहलावत, जू सफारी डायरेक्टर हेमंत पाटिल, एसीएफ आतिश कुमार, रेंजर अरुण कुमार, अंचलाधिकारी संतोष कुमार चौधरी के अलावे राजद कार्यकर्ता भी उनके साथ जू सफारी का आनंद लिया.

वन मंत्री तेज प्रताप यादव ने लिया राजगीर जू सफारी का आनंद और दिया निर्देश, देखें तस्वीरें 8

मंत्री तेज प्रताप यादव के साथ सेल्फी लेने के लिए नौजवानों की होड़ लगी रही. मंत्री ने भी सेल्फी देने का खूब लुफ्त उठाया. मंत्री के जू सफारी पहुंचने के पहले से ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट लिए पर्यटकों को घंटों भ्रमण करने से रोका गया. मंत्री की वाहन जू सफारी में खुलने के बाद पर्यटकों को जू सफारी भ्रमण की अनुमति प्रदान की गयी.

Next Article

Exit mobile version