Loading election data...

Bihar: विभागीय काम में व्यस्त हो गये तेज प्रताप यादव, अफसरों के साथ की बैठक, ट्वीटर पर लिखी ये बात

Tej Pratap Yadav: राष्ट्रीय जनता दल ( RJD) के प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अपने अलग-अलग अंदाज के लिए जाने जाते है. वे हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. तेज प्रताप यादव इस समय विभागीय काम काज में काफी व्यस्त हो गये है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि 'कर्म ही मेरा धर्म है'

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2022 2:42 PM
undefined
Bihar: विभागीय काम में व्यस्त हो गये तेज प्रताप यादव, अफसरों के साथ की बैठक, ट्वीटर पर लिखी ये बात 5

तेजप्रताप यादव अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं. बिहार में नई सरकार की गठन के बाद नीतीश कुमार ने तेजप्रताप यादव को वन मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी है. तेजप्रताप यादव प्राकृति से असीम प्रेम करते है. शायद यही वजह है कि तेजस्वी यादव ने अपने बड़े भाई को वन मंत्रालय का मंत्री बनाया है. अब तेजप्रताप यादव विभागीय काम काज में काफी व्यस्त हो गये है. उन्होंने अपने मंत्रालय की फाइल को गंभीरतापूर्वक चेक कर रहे हैं.

Bihar: विभागीय काम में व्यस्त हो गये तेज प्रताप यादव, अफसरों के साथ की बैठक, ट्वीटर पर लिखी ये बात 6

तेज प्रताप यादव इन दिनों पूरा समय विभागीय काम काज में दे रहे है. उन्होंने संबंधित अफसरों से एक-एक फाइल को मंगाकर चेक करते नजर आ रहे है. तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘कर्म ही मेरा धर्म है’ तेज प्रताप यादव ने अपने कार्यालय में अफसरों के साथ बैठक भी लगातार कर रहे है. इस दौरान पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग से संबंधित जानकारी ली. उन्होंने ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण का कार्य जल्द कराये जाने को लेकर प्लान बनाने का भी निर्देश दिया.

Bihar: विभागीय काम में व्यस्त हो गये तेज प्रताप यादव, अफसरों के साथ की बैठक, ट्वीटर पर लिखी ये बात 7

वन मंत्री तेज प्रताप यादव पर्यावरण को लेकर काफी चिंतित रहते है. उन्हें पर्यावरण से काफी प्यार है और पर्यावरण संरक्षण के लिए वे कोशिश करते रहते हैं. उन्होंने अपने सरकारी आवास में गौरैया संरक्षण के लिए पेड़ों पर बड़ी संख्या में घोसले लगवाए हैं. आज पर्यावरण को लेकर तेज प्रताप यादव ने अफसरों के साथ बैठक की. उन्होंने ने पर्यावरण के दिशा में तेजी से काम करने का निर्देश भी दिया.

Bihar: विभागीय काम में व्यस्त हो गये तेज प्रताप यादव, अफसरों के साथ की बैठक, ट्वीटर पर लिखी ये बात 8

वन मंत्री तेज प्रताप यादव ने आज सचिवालय स्थित राजधानी जलाशय में जाकर विदेशी पक्षियों को देखा. उन्होंने पक्षियों की देखरेख कैसे की जा रही है, इसके बारे में भी जानकारी ली. इसके साथ ही तेज प्रताप यादव ने जलाशय का निरीक्षण किया. इसके बाद संबंधित अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version