पटना इस्कॉन मंदिर के 4 लोगों पर तेज प्रताप यादव ने लगाए गंभीर आरोप, कहा मंदिर की आड़ में हो रहा घिनौना काम

लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर लाइव के दौरान पटना स्थित इस्कॉन मंदिर के 4 व्यवस्थापकों पर बहुत ही संगीन आरोप लगाया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2022 3:27 PM

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने पटना स्थित इस्कॉन मंदिर के 4 व्यवस्थापकों पर बहुत ही संगीन आरोप लगाया है. वह सोशल मीडिया पर लाइव आए थे जहां उन्होंने मंदिर के 4 लोगों पर 8 साल के बच्चे का शोषण करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही उन्होंने सरकार से भी अपील की है की जल्द से जल्द चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जाए.

मंदिर के पास देंगे धरना 

पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने लाइव के दौरान यह भी कहा की तत्काल इन आरोपियों को अगर गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह इस्कॉन मंदिर पहुंचकर अपने समर्थकों के साथ वहां धरना देंगे. तेज प्रताप द्वारा लगाए गए इन आरोपों पर फिलहाल इस्कॉन की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.

मंदिर के चार लोगों पर लगाया आरोप 

तेज प्रताप यादव ने आज सोशल मीडिया पर लाइव आकर पटना इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष कृपा दास, हरिप्रेम दास, हरिकेशव दास और प्रमोद पर 8 साल के एक बच्चे के साथ शोषण का आरोप लगाया है. उन्होंने इन चारों पर आरोप लगाते हुए कहा की कृपा दास सहित 4 लोग मंदिर के नाम पर घिनौना काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा की कृपा दास पर दुष्कर्म का आरोप लगा हुआ है और जयपुर की अदालत में उन पर मुकदमा भी चल रहा है. ऐसे लोगों पर जल्द से जल्द करवाई की जानी चाहिए.


घटना के संबंध में लिखेंगे पत्र 

इस्कॉन मंदिर से जुड़े लोगों पर आरोप लगाते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा की वह खुद कृष्ण के भक्त हैं और पिछले 15-20 वर्ष से वृंदावन के रमेश बाबा फाउंडेशन से जुड़े हुए हैं. उन्होंने कहा की वह हमेशा से कृष्ण के धरोहरों को बचाने का काम करते रहें हैं. और मंदिर के नाम पर वह ऐसे घिनौने काम बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा की वह इस्कॉन मंदिर के शीर्ष प्रबंधन को इस घटना के संबंध में पत्र लिखकर जानकारी देंगे और कार्रवाई की मांग करेंगे.

Next Article

Exit mobile version