Loading election data...

RJD Controversy: तेजस्वी यादव नहीं बन पायेंगे मुख्यमंत्री! तेजप्रताप यादव ने जताई आशंका, कारण भी बताया

राजद के अंदर जमकर घमासान मचा हुआ है. जगदानंद सिंह और तेजप्रताप यादव के बीच का विवाद अब खुलकर सामने हो गया है. जगदानंद सिंह ने तेजप्रताप यादव से उनकी पहचान पूछ दी जिसके बाद तेजप्रताप ने खुलकर हमला बोला है.कहना है कि कुछ लोग पार्टी के अंदर साजिश रच रहे हैं कि तेजस्वी यादव को आगे नहीं बढ़ने दिया जाये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2021 1:49 PM

राजद (RJD) के अंदर जमकर घमासान मचा हुआ है. जगदानंद सिंह (Jagdanand singh rjd) और तेजप्रताप यादव (Tej pratap yadav) के बीच का विवाद अब खुलकर सामने हो गया है. जगदानंद सिंह ने तेजप्रताप यादव से उनकी पहचान पूछ दी जिसके बाद तेजप्रताप ने खुलकर हमला बोला है. वहीं तेजप्रताप यादव ने अब आरोप लगाया है कि कुछ लोग पार्टी के अंदर साजिश रच रहे हैं. ताकि तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को आगे नहीं बढ़ने दिया जाये.

न्यूज 18 चैनल पर बात करते हुए तेजप्रताप यादव ने कहा कि छात्र राजद के अध्यक्ष को बिना नोटिस देकर हटा देना पार्टी संविधान के खिलाफ है. जगदानंद सिंह पार्टी को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं. इसलिए ऐसे कदम उठाए जा रहे हैं. तेजप्रताप यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव से वो बात करेंगे. उनके इर्द-गिर्द कई चाटूकार घिरे हुए हैं और अगर पार्टी का यही रवैया रहा तो तेजस्वी मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे.

तेजप्रताप यादव ने कहा कि मैं तेजस्वी और संगठन के लिए हमेसा कहता आया हूं कि तेजस्वी मेरा अर्जुन है और मैं उनका कृष्ण हूं. मैं उसे मुख्यमंत्री बनाकर रहुंगा. लेकिन कुछ लोग ये नहीं चाहते. तेजप्रताप ने इशारे में ही तेजस्वी के बेहद नजदीक रहने वाले एक शख्स पर बिना नाम लिये हमला करते हुए कहा कि धृतराष्ट्र हरियाणा का रहने वाला एक व्यक्ति है. और शकुनि पटना में बैठा हुआ है. लेकिन दोनों का क्या हश्र हुआ था ये महाभारत में भी लिखा हुआ है.

बता दें कि विवाद बढ़ने के बाद जब जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh Bihar) कई दिनों के बाद आरजेडी कार्यालय लौटे तो छात्र राजद के अध्यक्ष पद से आकाश यादव को हटा दिया गया. आकाश यादव तेजप्रताप के बेहद करीबी माने जाते हैं. जिसके बाद तेजप्रताप ने ट्वीट किया और प्रवासी सलाहकार का जिक्र कर इस फैसले का विरोध किया था. वहीं मीडिया से बात करने के दौरान उन्होंने इसका खुलासा किया कि जिस सलाहकार की बात वो कर रहे हैं वो हरियाणा के निवासी हैं.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version