Bihar: लालू यादव को मिली सजा तो तेज प्रताप ने फूंका आंदोलन का बिगुल, जनशक्ति परिषद ने निकाली न्याय यात्रा
लालू यादव को चारा घोटाला से जुड़े मामले में सजा का एलान हुआ तो उनके बेटे व राजद विधायक तेजप्रताप यादव ने आंदोलन का रुख अख्तियार कर लिया है. जनशक्ति परिषद के बैनर तले न्याय यात्रा की शुरुआत की गयी है.
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने चारा घोटाले में सजायाफ्ता पिता को जेल से रिहा कराने के लिये आंदोलन करने का ऐलान किया है. पिता के उत्पीड़न के लिये भाजपा को जिम्मेदार ठहरा रहे तेज प्रताप ने रविवार को डेढ़ बजे से अपने सरकारी आवास (2 एम स्टै्ंड रोड) से न्याय यात्रा निकाला.
तेज प्रताप यादव का कहना है कि सरकार का विरोध करने वालों को मुकदमों में फंसाया जा रहा है. लालू प्रसाद को फंसाने के विरोध में जनशक्ति परिषद की न्याय यात्रा 27 फ़रवरी से शुरू की गयी है. बता दें कि छात्र जनशक्ति परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप ही हैं. इस न्याय यात्रा को पटना से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया. इस यात्रा के तहत एक रथ पूरे राज्य में घूमेगा. लालू प्रसाद के खिलाफ साजिश करने वालों को बेनकाब किया जायेगा.
बता दें कि रविवार को तेज प्रताप यादव ने बैनर पोस्टर लगी एक गाड़ी को खुद चलाकर रवाना किया. इसपर जनशक्ति परिषद का पोस्टर लगा हुआ दिखा जिसपर लिखा है ” जारी रहेगा जंग, बस चाहिए आपका संग’. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तसवीर इन होर्डिंग पर लगी है. बता दें कि लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला से जुड़े डोरंडा कोषागार केस में दोषी पाए गये हैं और उन्हें 5 साल जेल व अर्थदंड की सजा सुनाई गयी है.
Also Read: Buxar News: गंगा में रोक के बाद भी बहाया जा रहा शव, कोरोनाकाल में विवाद के बाद लगा था प्रशासनिक पहरा
लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. चारा घोटाला से जुड़े मामले में अब ईडी की भी एंट्री हो गयी है. ट्रेजरी से अवैध निकासी के मामले में अब लालू यादव व अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. कोषागार से धन गबन करने के बाद इसकी राशि से संपत्ति खरीदने के मामले की जांच होगी. बिहार के भूतपूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव को चारा घोटाला के पांच मामले में सजा मिल चुकी है.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan