RJD मेरे पिताजी की पार्टी…,पूर्व सांसद रामा सिंह के बयान पर तेज प्रताप यादव का पलटवार, जानें पूरा विवाद
लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और आरजेडी नेता रामा सिंह के बीच जुबानी जंग शुरू हो गयी है. तेज प्रताप यादव ने राजद को अपने पिता की पार्टी बताकर रामा सिंह पर हमला बोला है.
राजद (RJD) के अंदर पिछले कुछ दिनों से सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव(Tej Pratap Yadav) को लेकर विवाद लगातार जारी है. प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से विवाद अभी थमा नहीं कि वैशाली से राजद के पूर्व सांसद रामा सिंह और तेज प्रताप के बीच जुबानी जंग शुरू हो गयी है. तेज प्रताप यादव ने पूर्व सांसद को नसीहत दी है.
तेज प्रताप यादव को लेकर हाल में ही रामा सिंह ने एक बयान दिया था. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने उपचुनाव में तेजस्वी यादव के नेतृत्व की तारीफ की और चुनाव में जीत का भरोसा जताया था वहीं तेज प्रताप यादव के उपर पूछे एक सवाल पर तीखा जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि किसी के आने और जाने से पार्टी पर कोई फर्क नहीं पड़ता है. लोग आते-जाते रहते हैं पर पार्टी बनी रहती है. तेज प्रताप की वजह से राजद पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है.
रामा सिंह के बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए तेज प्रताप यादव ने भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि राजद रामा सिंह के पिता का संगठन नहीं है. ये उनके(तेज प्रताप) के पिता की पार्टी है. रामा सिंह जैसे कई लोग आते हैं और जाते हैं. उनके बयान से मुझपर कोई फर्क नहीं पड़ता. मैं महादेव और कृष्ण का भक्त हूं, अपनी धुन में रहता हूं. तेजप्रताप यादव ने कहा कि फर्क उन्हें नहीं पड़ता लेकिन उन लोगों को जरुर पड़ना चाहिए जो मेरी लोकप्रियता से जलते हैं.
Also Read: Dussehra 2021: आज हाथी पर विदा होंगी मां, पटना में विजयादशमी के दिन सख्त नियमों का
कराया जाएगा पालन
गौरतलब है कि राजद के अंदर कई दिनों से उथलपुथल मचा हुआ है. तेज प्रताप यादव ने बगावत के सुर अपनाये हुए हैं और राजद के ही कुछ नेताओं पर लगातार हमला बोला है. हाल में ही तेज प्रताप यादव ने राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और तेजस्वी यादव के बेहद करीबी संजय यादव पर सीधा हमला बोला. वहीं लालू प्रसाद यादव को दिल्ली में बंधक बनाये जाने के बयान से भी भूचाल मचा दिया.
Published By: Thakur Shaktilochan