आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े पुत्र व राजद विधायक तेज प्रताप यादव इन दिनों अपनी पार्टी के अंदर कुछ लोगों से नाराज चल रहे हैं. बिहार उपचुनाव में उन्हें राजद ने स्टार प्रचारक की सूची से भी बाहर रखा गया है. तेज प्रताप ने कई बार अपनी नाराजगी को खुलकर सबके बीच रखा है. एक निजी न्यूज चैनल से बात करते हुए उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर प्रतिक्रिया दी है.
लालू प्रसाद यादव ने राजद की बागड़ोर तेजस्वी यादव के हाथों में सौंपी है. हाल के दिनों में आरजेडी सुप्रीमो के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को पार्टी के ही कई नेताओं ने निशाने पर लिया है. वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने उन्हें राजद से आउट तक बता दिया. जबकि प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से तेज प्रताप का विवाद सर्व-विदित है. तेज प्रताप से जब लालू परिवार और राजद में उनकी भूमिका पर सवाल किया गया तो उन्होंने खुद को किंगमेकर बताया.
तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के लिए कहा कि वो उन्हें मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं. तेजप्रताप ने कहा कि तेजस्वी मुख्यमंत्री बनें,उन्हें आशीर्वाद है. लेकिन तेजस्वी को सबों को लेकर चलना चाहिए. यह पद कांटों से भरे ताज का होता है. पार्टी में जो रुठे हैं, उन्हें मनाना चाहिए.
तेज प्रताप ने कहा कि संगठन में बहुत तरीके के लोग ऐसे होते हैं जो आगे बढ़ने वालों का पैर खींचा जाता है. मेरे चाल-ढाल अपने पिताजी यानी लालू प्रसाद से मिलती है, कुछ लोगों को इससे जलन होती है. तेज प्रताप यादव ने कहा कि पार्टी के कुछ लोग आरएसएस से मिले हुए हैं और यहां पदों पर बने हुए हैं. वो संगठन को तोड़ना चाहते हैं और रात-दिन इस प्रयास में लगे रहते हैं.
Published By: Thakur Shaktilochan