जगदानंद सिंह से विवाद के बाद लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव आर-पार के मूड में है. छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव को पद से हटाए जाने के बाद तेज प्रताप यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और जगदानंद सिंह पर हमला बोला. तेज प्रताप ने ऐलान किया कि जगदानंद पर कार्रवाई के बाद ही पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होंगे.
विधायक तेज प्रताप ने शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर कर राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद से मांग की है कि वे जगदानंद सिंह पर कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मांग करता हूं कि लालू प्रसाद उन पर कार्रवाई करें, नहीं तो मैं पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में शामिल नहीं होऊंगा.
Also Read: RJD से वफादारी इतनी कि BJP टिकट पर उतरे बेटे को हरा दिया चुनाव, जानिए Lalu Yadav के ‘जगदा भाई’ के बारे मेंतेज प्रताप ने कहा कि अगर प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो मैं कोर्ट में भी जाऊंगा. कहा कि प्रदेश अध्यक्ष ने आज मुझे निशाने पर लिया है, कल लालू और मेरे पूरे परिवार को ले सकते हैं. मैं राजद के संविधान को लेकर कोर्ट जाएंगे.
-तेज प्रताप के मीडिया में आये बयान कि जगदानंद सिंह के बेटे ने पार्टी का झंडा जलाया था, इस पर जगदानंद सिंह ने कहा कि अगर उन्होंने पार्टी का झंडा जलाया होगा, उसे सजा मिली होगी. रही बात मेरी तो मैं ही वह व्यक्ति हूं, जिसने अपने बेटे को भी चुनाव हराया है. मेरे लिए पार्टी विचारा धारा के प्रति प्रतिबद्धता किसी रिश्ते से अहम रही है.
– तेज प्रताप के आरोप कि आकाश यादव को बिना नोटिस दिये हटाया गया? संविधान का उल्लंघन हुआ, के सवाल पर उन्होंने कहा कि आकाश यादव किसी भी पद पर नहीं थे. इसलिए नोटिस का सवाल ही नहीं उठता है. प्रदेश कार्यकारिणी में नियुक्ति मेरा अधिकार है.अभी मुझे पांच कमेटियां गठित करनी है. छात्र राजद की कमेटी गठित करने में देरी हुई है. जगदानंद सिंह ने संविधान उल्लंघन के आरोप का खंडन पार्टी के संविधान की प्रति पढ़ कर सुना कर किया. कहा कि यह संविधान मेरे लिए सवोच्च है.
– उन्होंने साफ किया कि पार्टी को नुकसान पहुंचाने वाले को उसकी कीमत चुकानी ही पड़ती है. पार्टी के एक मात्र संरक्षक लालू प्रसाद हैं. . उन्होंने दो टूक कहा कि राजद के संविधान के सर्वोच्च व्याख्याकार राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद हैं. वे मुझसे जवाब मांग सकते हैं. तेज प्रताप नहीं.
Posted By : Avinish Kumar Mishra