Loading election data...

Photos: डूब गया पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव का आवास, कुछ घंटों की बारिश में दयनीय हुई स्थिति

पटना में हुई बारिश के कारण कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. इस बारिश में पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव का घर भी प्रभावित हुआ है. 26 एम स्ट्रेंड रोड स्थित उनका सरकारी आवास जलमग्न हो गया है.

By Anand Shekhar | August 11, 2024 5:43 PM
an image

पटना और आसपास के क्षेत्रों में मानसून लगातार सक्रिय है. पटना में शनिवार रात और रविवार सुबह भी कई जगहों पर अच्छी बरसात हुई. जिसके चलते शहर के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई. जिसमें राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव का घर भी प्रभावित हुआ है.

Photos: डूब गया पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव का आवास, कुछ घंटों की बारिश में दयनीय हुई स्थिति 8

तेज प्रताप यादव के आवास में घुसा पानी

पटना में हो रही बारिश के कारण तेजप्रताप यादव के सरकारी आवास में पानी भर गया है, जिससे वहां की स्थिति खराब है. तेजप्रताप ने अपने आवास की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी पोस्ट की हैं. साथ ही उन्होंने लिखा कि 26 स्ट्रैंड रोड में मुझे रहने के लिए जो सरकारी आवास मिला है, वहां की स्थिति चंद घंटों की बारिश में ही दयनीय हो गई है. जब विधायक आवास का यह हाल है, तो जनता का क्या हाल होगा. आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं.

Photos: डूब गया पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव का आवास, कुछ घंटों की बारिश में दयनीय हुई स्थिति 9
Photos: डूब गया पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव का आवास, कुछ घंटों की बारिश में दयनीय हुई स्थिति 10

पूरा शहर हुआ पानी-पानी

इधर, बारिश की वजह से पाटलिपुत्र, रामकृष्ण नगर, राजीव नगर, इंद्रपुरी, जगनपुरा, खेमनीचक, राजेन्द्र नगर सहित कई इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया. जिससे लोगों का घर से निकलना तक मुश्किल हो गया है. कहीं आने-जाने में भी लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. कई अस्पतालों और सरकारी दफ्तर में भी पानी घुस गया.

Photos: डूब गया पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव का आवास, कुछ घंटों की बारिश में दयनीय हुई स्थिति 11

गंगा किनारे इन इलाकों में भी भरा पानी

लगातार हो रही बारिश के कारण गंगा नदी भी उफान पर है. गांधी घाट की सीढ़ियों के ऊपर रिवर फ्रंट पर पानी बहने लगा है. एलएंडटी कंस्ट्रक्शन कंपनी के बेस कैंप के पास पानी पहुंच गया है. बिंद टोली में पानी घुस गया है. इस कारण वहां के लोगों ने जेपी गंगा पथ के किनारे झोपड़ी बना ली है और अपने जानवरों के साथ डेरा जमाए हुए हैं. एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट के पास जेपी गंगा पथ के किनारे बने सर्विस रोड के आसपास की झोपड़ियों के आसपास पानी पहुंच गया है.

Photos: डूब गया पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव का आवास, कुछ घंटों की बारिश में दयनीय हुई स्थिति 12

जनार्दन घाट के पास शवों के अंतिम संस्कार के लिए बहुत कम जगह बची है. वहां लोगों के बैठने के लिए बने भवन में पानी घुस गया है. गुलबी घाट की सीढ़ियों पर पानी लगने के कारण शवों के अंतिम संस्कार में परेशानी हो रही है.

Photos: डूब गया पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव का आवास, कुछ घंटों की बारिश में दयनीय हुई स्थिति 13

ये भी पढ़ें: Rain Alert: मुजफ्फरपुर समेत 10 जिलों में अगले 3 घंटे में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

Photos: डूब गया पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव का आवास, कुछ घंटों की बारिश में दयनीय हुई स्थिति 14
Exit mobile version