Loading election data...

Bihar News: तेजप्रताप यादव बेचने उतरे चावल, सत्‍तू व बेसन, युवाओं को देंगे रोजगार, जानिये क्या है मकसद

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़ बेटे तेज प्रताप यादव अब आगरबत्ती के बाद चावल, आटा, सत्तु वगैरह के कारोबार में उतर रहे हैं. एलआर राइस एंड मल्टीग्रेन्स का शुभारंभ कर जानें तेज प्रताप ने क्या कहा...

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2022 10:01 AM

कभी बयान- कभी ब्लाग तो कभी रील्स बनाकर सुर्खियों में रहने वाले पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) अब चावल का भी कारोबार करेंगे. इसके लिये अपने बड़े मामा प्रभु नाथ यादव सहित अन्य सहयोगियों के साथ नई कंपनी एलआर राइस एंड मल्टीग्रेन्स का शुभारंभ किया. वे अगरबत्ती पहले से ही बेच रहे हैं. तेज प्रताप यादव हसनपुर सीट से विधायक भी है.

तेज प्रताप यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार में उत्तम क्वालिटी के धान की खेती होती है लेकिन बिचौलियों के हाथों बाहर चला जाता है. बिहार का चावल बिहार के लोग खा सकें इसके लिये नयी शुरुआत की है.पिता लालू यादव और मां राबड़ी देवी के नाम से शुरू की गई इस फैक्ट्री में बिहार के किसानों से चावल की खरीद की जायेगी. पैकिंग कर बाजार में सप्लाई किया जायेगा. आटा , बेसन, चावल, मैदा सत्तू भी बाजार में उतारा जायेगा.

तेज प्रताप यादव इस व्यवसाय को रोजगार से जोड़कर भी देखते हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, तेजप्रताप यादव का कहना है कि उनके पास अगर कोई युवा रोजगार के लिए आएगा तो वो अपने प्लांट में उन्हें रोजगार भी मुहैया कराएंगे.

तेजप्रताप कहते हैं कि कोरोना के कारण कई लोगों का रोजगार छिन गया. पहले भी हमले लालू रसोई शुरू की थी और लोगों को भोजन उपलब्ध कराया था. अब किसानों को एलआर राइस एंड मल्‍टीग्रेंस लिमिटेड के चावल, बेसन, सत्‍तू, आटा और मैदा के उत्पादन से फायदा होगा.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version