पटना : अपनी हरकतों, कारनामों और वेशभूषा को लेकर मीडिया की सुर्खियों में रहनेवाले आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे अब अनोखे प्रयोग में जुटे हैं. पूजा-पाठ और राजनीति में दांव आजमाने के बाद अब तेज प्रताप यादव रेस्टोरेंट की तैयारी में जुट गये हैं. वह पिछले कई दिनों से गरीबों और जरूरतमंदों को खाना खिला रहे हैं.
"लालू की रसोई" की मेनू में आज चीकेन बिरयानी था।#tejraftaartejasvisarkaar के तमाम सदस्यों के द्वारा 1000 गरीब परिवारों के बीच वितरण सम्पन्न हुआ।। pic.twitter.com/GGx2MtDqha
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) May 6, 2020
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, तेज प्रताप यादव ने कहा है कि लॉकडाउन के बाद वह अपने पिता के नाम पर ‘लालू की रसोई’ रेस्टोरेंट की मेगा लॉन्चिंग करेंगे. इस रेस्टोरेंट में गरीबों को एक शाम मुफ्त में खाना खिलाया जायेगा. जबकि, अन्य ग्राहकों को खाने के लिए भुगतान करना होगा.
तेज प्रताप का कहना है कि वह ‘लालू की रसोई’ में पिछले कई दिनों से गरीबों और जरूरतमंदों के लिए खाना बन रहा है. इस खाने को वह प्रतिदिन गरीबों में बांटते हैं. तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर बताया कि ”बुधवार को ‘लालू की रसोई’ में चिकेन बिरयानी का मेनू था.” साथ ही ‘तेज रफ्तार तेजस्वी सरकार’ की मुहिम चला रहे तेज प्रताप यादव ने सभी सदस्यों के द्वारा करीब एक हजार परिवारों के बीच चिकेन बिरयानी बांटने की भी बात बतायी है.