बिहार चुनाव 2025 की तैयारी में राजद जुटा हुआ है और राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को हो रही है. आरजेडी की बैठक में अहम फैसले लिए जाने की संभावना है. सबकी नजरें तेजस्वी यादव और लालू यादव पर टिकी है. इस बीच लालू यादव के बड़े बेटे सह पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने एक रील जारी किया है जिसमें एक डॉयलॉग है… अगले सीएम आपके सामने बैठे हैं… इस रील के सामने आने पर इसके तरह-तरह के मायने निकाले जा रहे हैं.
राजद की बैठक से पहले तेजप्रताप यादव ने जारी किया रील
राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने जा रही है. इस बैठक में आरजेडी के सांसद, विधायक समेत अन्य पदाधिकारी आदि शामिल होंगे. ऐसी चर्चा है कि इस बैठक में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव अपने छोटे बेटे तेजस्वी यादव को बड़ी जिम्मेदारी दे सकते हैं. इस बीच कुछ ही घंटे पहले तेजप्रताप यादव ने एक रील जारी किया है. जिसमें वो सोफा पर बैठे हैं और रील वीडियो में डॉयलॉग दिया गया है..’ सरकार गिराने जा रहे हैं हम बहुत जल्द… और सीएम साहेब तो गए समझिए..अगले सीएम आपके सामने बैठे हैं. ‘
ALSO READ: Video: बिहार में बैंड-बाजे के साथ मंत्री के भाई के घर पहुंची पुलिस, कुर्की-जब्ती का नोटिस चिपकाया
तेजप्रताप यादव का संदेश…
तेज प्रताप यादव ने इस रील वीडियो के साथ कुछ पंक्तियां भी अपने ट्वीट में लिखा है. सोशल मीडिया एक्स पर उन्होंने लिखा- ‘नेतृत्व कोई पद या उपाधि नहीं है. यह काम और उदाहरण है. यह पूर्णतावाद के बारे में नहीं है,यह प्रयास के बारे में है और जब आप हर दिन वह प्रयास करते हैं, तो वहीं परिवर्तन होता है. इसी तरह परिवर्तन होता है. अधिक सपने देखें, अधिक सीखें, अधिक करें, और अधिक बनें…’
तेजप्रताप के पोस्ट पर आ रही प्रतिक्रिया
वहीं तेज प्रताप यादव के इस पोस्ट पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने अपने अंदाज में लिखा-‘ देख रहे ना विनोद… सब अपनी बात करता है. जनता को कोई नहीं देखता…’. वहीं कई यूजरों ने अंग्रेजी में लिखी पंक्तियों की ओर इशारा किया है.