Bihar News: भाजपा के फायर ब्रांड नेता सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा को लेकर बिहार की सियासत गरमायी रही. इस बीच अररिया के भाजपा सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने इस यात्रा में एक ऐसा बयान दिया जिससे सियासी पारा और चढ़ा. प्रदीप सिंह ने साफ शब्दों में कहा कि जिसे अररिया में रहना है उसे हिंदू बनना होगा. बयान वाला वीडियो वायरल होते ही भाजपा पर विपक्ष हमलावर हो गया. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी अब चेतावनी दी है. मुसलमानों के पक्ष में तेजस्वी यादव खुलकर उतरे हैं.
तेजस्वी ने दी चेतावनी, बोले…
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि अगर कोई मुसलमानों पर बुरी नजर डालेगा तो राजद चुप नहीं बैठेगा. ऐसे लोगों के खिलाफ हम लोग ईंट से ईंट बजा देंगे. अगर बिहार में कोई अनहोनी होती है. दंगा होता है तो इसकी जिम्मेदार जदयू के नेता होंगे. तेजस्वी यादव ने यह बातें मंगलवार को फेसबुक लाइव आकर कही हैं.तेजस्वी यादव ने दो टूक कहा कि अररिया के सांसद की भाषा बेहद निंदनीय है. इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है. इसी तरह केंद्रीय मंत्री गिरिराज की यात्रा भी सांप्रदायिकता फैला सकती है.
ALSO READ: Bihar News: पटना-गया-डोभी फोरलेन पर इस तारीख से दौड़ेंगी गाड़ियां, यह बाइपास भी हो गया है तैयार…
क्या बोले तेजस्वी?
तेजस्वी यादव ने कहा कि सीमांचल में गरीब मुस्लिम और पिछड़ा और अति पिछड़ा हैं. उनकी भलाई के लिए काम नहीं किये जा रहे हैं. वहां सांप्रदायिक विभाजन की बात कही जा रही है. तेजस्वी यादव ने कहा कि दंगाइयों को राज्य में वाय सुरक्षा दी जा रही है.
बिहार के लोगों से तेजस्वी की अपील…
तेजस्वी यादव ने बिहार के लोगों से अपील की कि नफरत की बात नहीं करनी है. हमें नया बिहार बनाना है. हर वर्ग को साथ-साथ रहना है. देश की आजादी और मजबूती में सभी ने योगदान दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बिहार में गोड़से के वंशेजों को आगे बढ़ा रही है. कहा कि राजद इसे स्वीकार नहीं करेगा. तेजस्वी यादव रांची से चतरा जाते समय फेसबुक लाइव हुए.