5 देशरत्न मार्ग स्थित आवास को लेकर तेजस्वी फिर चर्चा में
विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव उपमुख्यमंत्री के रूप में मिले सरकारी आवास 5 देशरत्न मार्ग को लेकर एक बार फिर विवाद में आ गये हैं.
संवाददाता,पटना
विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव उपमुख्यमंत्री के रूप में मिले सरकारी आवास 5 देशरत्न मार्ग को लेकर एक बार फिर विवाद में आ गये हैं. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के समर्थकों ने कहा है कि तेजस्वी यादव ने बंगला तो खाली कर दिया, लेकिन उसमें सोफासेट, हाइड्रोलिक पलंग और गमला आदि नहीं दिख रहे हैं. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के समर्थक कहे जाने वाले शत्रुघ्न ने मीडिया में कहा कि वह कोई आरोप नहीं लगा रहे, लेकिन इस आवास से कई चीजें नदारद हैं. इसका नमूना बंगले में आकर देखा जा सकता है. तेजस्वी यादव ने दो दिन पूर्व यह सरकारी आवास खाली किया है. सूत्रों के मुताबिक वर्तमान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी विजयादशमी के दिन इस बंगले में शिफ्ट होने वाले हैं. इधर, उपमुख्यमंत्री के समर्थकों द्वारा लगाये गये आरोपों का राजद ने जोरदार खंडन किया है. राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा यदि कोई सामान नहीं मिल रहा है, तो इस पर भवन निर्माण विभाग को बोलना चाहिए. भाजपा के लोग जबरदस्ती आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि लालू परिवार को दिल्ली में जमानत मिली है, उससे भाजपा बौखलायी हुई है.गौरतलब है कि इसके पूर्व भी जब तेजस्वी यादव ने इस बंगले को खाली किया था, तो तत्कालीन उपमुख्यमंत्री ने इस आवास में तीन दर्जन एसी लगाये जाने और इसके साज- सज्जा पर लाखों खर्च किये जाने की बात कही थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है