तेजस्वी ने 53 वारदातें गिना कानून-व्यवस्था पर बोला हमला
विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने बयान जारी कर कहा है कि बिहार में एनडीए का महाचौपट राज है.
संवाददाता, पटना विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने बयान जारी कर कहा है कि बिहार में एनडीए का महाचौपट राज है. हर जिले से अपराध की खबरें आ रही हैं. उन्होंने कहा कि मंगलराज की वास्तविक परिभाषा यह है कि विगत कुछ दिनों की आपराधिक घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी जारी है. तेजस्वी यादव ने 53 घटनाओं की सूची जारी की है. इसमें मधुबनी में युवक की गोली मार हत्या, बेगूसराय में महिला की हत्या, पटना में छात्र की हत्या, सीवान में एक शख्स की धारदार हथियार से हत्या, बेगूसराय में युवती की पीट-पीटकर हत्या,आरा में युवक की गोली मारकर हत्या, पटना के मार्केट में 15 से 20 बाइक सवार बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग, जिसमें अनेक घायल, एक की मौत हुई सहित अन्य घटनाएं शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है