इडी के बुलावे पर भागे–भागे आते हैं तेजस्वी: नीरज

जदयू के मुख्य प्रवक्ता सह विधान पार्षद नीरज कुमार ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बारे में कहा है कि वे जनता के बुलावे पर भी नहीं जाते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | October 10, 2024 1:29 AM

संवाददाता, पटना जदयू के मुख्य प्रवक्ता सह विधान पार्षद नीरज कुमार ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बारे में कहा है कि वे जनता के बुलावे पर भी नहीं जाते हैं. उनको राघोपुर की जनता की सुधि लेना मंजूर नहीं है, लेकन इडी के बुलावे पर भागे-भागे आते हैं. तेजस्वी यादव द्वारा कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के दूसरे चरण की घोषणा पर नीरज कुमार ने नेता प्रतिपक्ष से कुछ सवाल किया है. नीरज कुमार ने पूछा है कि कार्यकर्ता दर्शन से संवाद कार्यक्रम के नामाकरण से यह प्रमाणित होता है कि 10 सर्कुलर रोड जहां तेजस्वी यादव का रहते हैं वहां कार्यकर्ताओं का प्रवेश निषेध है. नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव को राजनीतिक जमींदार बताया है. नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव से यह सार्वजनिक करने के लिए कहा है कि लगभग 18 दिनों के विदेश प्रवास पर वे न्यायपालिका की अनुमति से कहां गये थे? नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव से पूछा है कि क्या दूसरे चरण की यात्रा समाप्त होने के बाद सक्षम न्यायालय का आदेश लेकर वे विदेश नहीं जायेंगे?

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version