क्षेत्रवाद की आग में झोंकने में जुटे हैं तेजस्वी : विजय सिन्हा

उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि चुनाव की राजनीति से इतर हटकर अब बिहार के लोगों को लालू प्रसाद और उनके 'अर्धसाक्षर' शहजादे के बारे में विचार करना होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2024 12:52 AM

संवाददाता, पटना उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि चुनाव की राजनीति से इतर हटकर अब बिहार के लोगों को लालू प्रसाद और उनके ”अर्धसाक्षर” शहजादे के बारे में विचार करना होगा. यह लोग वोट की ओट लेकर अपने काले कारनामों को छिपाने के चक्कर में अब घातक एजेंडा चलाने में जुट गये हैं. आज जिस तरह बिहारी बनाम गुजराती अस्मिता को इन्होंने हवा दी है, उससे देश में क्षेत्रवाद के आग की लपट उठ सकती है. श्री सिन्हा ने कहा कि लोगों को आज भी याद है कि इनके ”माई-बाप” के जंगलराज के कारण पलायन के लिए विवश हुए प्रवासी बिहारियों को अपमान और कटुता का कैसा दंश झेलना पड़ता था. श्री सिन्हा ने कहा कि राजद का यह अपरिपक्व शहजादा मतिभ्रम में पड़कर इस प्रयास में जुट गया है कि एक बार फिर बिहार को लालटेन युग में ले जाकर राज्य को अपना जागीर बनाया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version