तेजस्वी पुलों को लेकर अनर्गल प्रलाप कर रहे : जदयू

जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार, प्रवक्ता हिमराज राम और मनीष यादव ने बुधवार को जदयू मुख्यालय में प्रेस वार्ता में कहा है कि सीएम नीतीश कुमार लोगों का जीवन सुगम बनाने के लिए पुल बना रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2024 1:20 AM

संवाददाता, पटना जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार, प्रवक्ता हिमराज राम और मनीष यादव ने बुधवार को जदयू मुख्यालय में प्रेस वार्ता में कहा है कि सीएम नीतीश कुमार लोगों का जीवन सुगम बनाने के लिए पुल बना रहे हैं. इससे राज्य के किसी जिले से पांच से छह घंटे में लोग पटना पहुंच रहे हैं. वहीं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव राजनैतिक पुल का निर्माण करने में लगे हुए हैं. साथ ही पुलों को लेकर अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं. उन्हें किसी घटना की सच्चाई से कोई मतलब नहीं है. सच तो यह है कि बख्तियारपुर-ताजपुर गंगा महासेतु का ना तो स्पैम गिरा और ना ही पुल गिरा, फिर भी उन्होंने अनर्गल आरोप लगाना शुरू कर दिया. हालांकि, उनको कौन रोक सकता है? प्रवक्ताओं ने नेता प्रतिपक्ष से सवाल किया कि उनके माता-पिता के शासनकाल में कितने पुलों का निर्माण किया गया था? वर्ष 1975 से 2005 तक निर्मित पुलों की कुल संख्या मात्र 230 ही है, जिसमें नेता प्रतिपक्ष के माता-पिता का शासनकाल भी रहा है. सीएम नीतीश कुमार ने अपने शासनकाल में ग्रामीण कार्य विभाग को छोड़कर सिर्फ बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा अभी तक कुल 1874 पुलों का निर्माण करवाया. उन्होंने ही पुल अनुरक्षण नीति बनायी. यह नीतीश कुमार की ही देन है, जो आज नेता प्रतिपक्ष सड़क मार्ग से ‘,कार्यकर्ता संवाद यात्रा’ कर रहे हैं. साथ ही उसी गाड़ी में खाना भी खा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version