बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इन दिनों अपनी फिटनेस पर फोकस कर रखा है. मंगलवार को उन्होंने टेबल टेनिस खेलते एक वीडियो साझा किया है. इससे पहले भी उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो क्रिकेट खेलते हुए पसीना बहा रहे थे. उन्होंने अपने नए वीडियो के साथ लिखा की हार या जीत से डरो मत, बस खेल खेलो और अपना सर्वश्रेष्ठ दो. इस वीडियो को देखने के बाद यूजर कई तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
इस वीडियो के जरिये सियासी मायने निकाले जा सकते हैं. दरअसल टेबल टेनिस में उनके साथ दूसरा खिलाड़ी कौन खेल रहा है यह पता नहीं चल पा रहा है. सियासी जानकारों के मुताबिक यह साफ है कि एनडीए के रंग मंच पर खेले जा रहे सियासी खेल में तेजस्वी यादव खेल के मैदान से राजद के लिए संभावनाएं तलाशते दिख रहे हैं.
फिलहाल टेबल टेनिस खेलते हुए तेजस्वी यादव ‘ऑफ द बाउंस’ (टेबल से टकराने के तुरंत बाद) बॉल को सटीक तरीके से मारते दिख रहे हैं. दरअसल वे काउंटर अटैक कर रहे हैं. अब उनके सियासी चाल का भी सभी को इंतजार है.
https://www.facebook.com/tejashwiyadav/videos/3471577396399574/
सियासी जानकारों के मुताबिक पिछले तीन-चार दिन से जदयू और भाजपा के बीच शीत युद्ध अथवा आभाषी संघर्ष छिड़ा हुआ है. राजद इसी संघर्ष को बड़े खामोशी से देख और सुन रहा है. अगर राजद नेता बोल भी रहे हैं तो वह भाजपा पर हमला कर रहे हैं. इससे पहले पिछले हफ्ते राजद के कुछ वरिष्ठ नेता सीधे जदयू नेतृत्व पर हमलावर दिखे थे. पर जदयू के खिलाफ राजद का वह हमलावर रुख अब काफी सॉफ्ट दिख रहा है.
फिलहाल तेजस्वी पटना में रहें या दिल्ली में, जीप को धक्का और खींच कर दमखम दिखाने का मामला हो या क्रिकेट प्रैक्टिस में फ्रंट फुट पर उछाल कर मारने का स्टाइल हो अथवा मंगलवार को टेबल पर टेनिस गेंद को ऑफ द बाउंस हिट करने का कौशल हो, इन सब के जरिये वह अपने राजनीतिक आत्मविश्वास का प्रदर्शन ही करते दिख रहे हैं.
Also Read: पटना में लोगों के पेशाब की वजह से सड़ गया पुल, लोगों ने अपने सफाई में बताएं अजीबो-गरीब कारण
इस वीडियो को देख यूजर भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर जय सिंह ने लिखा, आने वाले समय में आप से यही उम्मीद है, आप ही असली शेर हो. पिछले महीने बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह में भाग लेने आए प्रधानमंत्री ने तेजस्वी को मोटापा कम करने का सुझाव दिया था. इसके बाद से तेजस्वी लगातार श्रम करते दिख जाते हैं.