Loading election data...

तेजस्वी ने दिया अमित शाह को जवाब

राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि हम सीतामढ़ी में जानकी मंदिर बना रहे हैं. उसे मेरे कार्यकाल में मंजूरी दी गयी है. कहा कि भाजपा वाले काम की बात नहीं करते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 17, 2024 1:18 AM

हम भी बनवा रहे हैं सीतामढ़ी में जानकी मंदिर: तेजस्वी यादव संवाददाता, पटना राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि हम सीतामढ़ी में जानकी मंदिर बना रहे हैं. उसे मेरे कार्यकाल में मंजूरी दी गयी है. कहा कि भाजपा वाले काम की बात नहीं करते हैं. उन्होंने यह बात गुरुवार को पटना में संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कही. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने यह बात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान पर कही, जिसमें उन्होंने सवाल पूछा था कि लालू प्रसाद ने मुख्यमंत्री और मंत्री रहते सीतामढ़ी के पुनौरा धाम के लिये क्या किया? शाह के इसी सवाल का तेजस्वी यादव ने जवाब देते हुए कहा कि पुनौरा धाम का विकास हमारी वजह से हुआ है. 17 महीने हम मंत्री थे. पर्यटन मंत्री के रूप में हम ने इसे पास किया था. इसकी हम फाइल दिखा देंगे. एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि देश की जनता भारतीय जनता पार्टी से परेशान है. इसलिए 2024 का चुनाव देश की जनता स्वयं भाजपा से लड़ रही है और कह रही है “ चैंज इन चौबीस”. उन्होंने कहा कि देश के युवा कह रहे है कि हमारा पेपर लीक कराने वाली बीजेपी का हम इलेक्शन लीक करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version