नीतीश कुमार को भारत रत्न का तेजस्वी ने किया समर्थन

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न दिये जाने की मांग का समर्थन किया है. पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि जरूर मिलना चाहिए.

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 12:58 AM

संवाददाता, पटना. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न दिये जाने की मांग का समर्थन किया है. पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि जरूर मिलना चाहिए. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार का अब जनता से संवाद नहीं हो रहा. उन्होंने न तो मेरे पत्र का और न ही दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पत्र का जवाब दिया है. केजरीवाल पूर्व मुख्यमंत्री हैं और उनके पत्र का जवाब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ही देना चाहिए. बिहार में राजनीतिक बदलाव के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि इन बातों में कोई दम नहीं है. ऐसा कुछ नहीं होने जा रहा. 30 या 31 को कोलकाता जायेंगे नेता प्रतिपक्ष वहीं, राजद सूत्रों के मुताबिक तेजस्वी यादव 30 या 31 दिसंबर को कोलकाता जा सकते हैं. उनकी पत्नी फिलहाल कोलकाता में ही मौजूद हैं. सूत्रों के मुताबिक नववर्ष के पहले दिन तेजस्वी कोलकाता में ही रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version