पांच लाख नौकरी दी है, कोई बताए कि किसकी जमीन ली है : तेजस्वी

ता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने लोजपा प्रमुख चिराग पासवान के एक बयान पर पलटवार किया है. नौकरी के बदले जमीन लेने से जुड़े चिराग के बयान पर तेजस्वी ने कहा कि हमने पांच लाख लोगों को नौकरी दी है, एक भी युवा और युवती बता दें, जिनसे जमीन ली गयी हो.

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2024 1:30 AM

संवाददाता, पटना

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने लोजपा प्रमुख चिराग पासवान के एक बयान पर पलटवार किया है. नौकरी के बदले जमीन लेने से जुड़े चिराग के बयान पर तेजस्वी ने कहा कि हमने पांच लाख लोगों को नौकरी दी है, एक भी युवा और युवती बता दें, जिनसे जमीन ली गयी हो. कहा कि हम बोलेंगे तो अलग बात हो जायेगी. उन्होंने यह बात मीडिया से चर्चा करते हुए कही. उन्होंने कहा कि कोई चिराग पासवान नहीं हैं कि अपमानित होने के बाद भी भाजपा के हनुमान बने हुए हैंं. यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ के बिहार दौरे को लेकर कहा कि यहां चुनाव प्रचार के लिए नॉर्थ कोरिया के किम जोंग उन को भी बुला लें. योगी और किम जोंग दोनों को साथ खड़ा कर दिया जाए. दोनों एक ही टाइप के नेता हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version