कोरोना के बढ़ते मामलों व केंद्र-राज्य के आंकड़ों में अंतर को लेकर तेजस्वी ने सरकार पर साधा निशाना
पटना : बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया है कि बिहार में जिसका टेस्ट तक नहीं हुआ है, उसकी भी रिपोर्ट आ रही है और जो टेस्ट करा रहे हैं, उनकी कई दिनों तक रिपोर्ट नहीं आ रही है.
पटना : बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया है कि बिहार में जिसका टेस्ट तक नहीं हुआ है, उसकी भी रिपोर्ट आ रही है और जो टेस्ट करा रहे हैं, उनकी कई दिनों तक रिपोर्ट नहीं आ रही है.
जिसका टेस्ट तक नहीं हुआ उसकी भी रिपोर्ट आ रही है और जो टेस्ट करवा रहे हैं उनकी कई दिनों तक रिपोर्ट नहीं आ रही है।हमारेRJD के कईMLA18-19दिनों से अपनी रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं पर अब तक रिपोर्ट नहीं आई।अब तो हमें मुख्यमंत्री जी की रिपोर्ट पर भी शंका है:RJDनेता तेजस्वी यादव,बिहार pic.twitter.com/oC9QrNRbBh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 20, 2020
Different #COVID19 numbers are being given for Bihar by Centre&state. Ppl are receiving test report even when they have not given any sample for test. Medical staff at COVID centres do not have PPE kits. We demand that state govt must give a clear picture: Tejashwi Yadav, RJD https://t.co/HGO9jCLrzt
— ANI (@ANI) July 20, 2020
तेजस्वी यादव ने कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पर शंका जाहिर करते हुए कहा है कि हमारे राजद के कई विधायक 18-19 दिनों से अपनी रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन, अब तक रिपोर्ट नहीं आयी है. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री की रिपोर्ट पर भी शंका जतायी है.
#COVIDー19 Updates Bihar:
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) July 19, 2020
(शाम 4 बजे तक)
➡️विगत 24 घंटे में कुल 10276🧪 सैम्पल की जांच हुई है।
➡️अबतक कुल 16597 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️ वर्तमान में COVID19 के active मरीजों की संख्या 9602 है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 62.91 है।#BiharHealthDept #COVID19 pic.twitter.com/Q8YoGgG84T
उन्होंने कहा है कि बिहार धीरे-धीरे कोविड-19 का ग्लोबल हॉटस्पॉट बनने जा रहा है. क्योंकि, राज्य सरकार मामलों की बढ़ती संख्या से चिंतित नहीं है. वे परीक्षण बढ़ाने के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं. बिहार में कोविड-19 से होनेवाली मौतों की संख्या भी बढ़ रही है.
साथ ही कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा बिहार के लिए अलग कोविड-19 की संख्या दी जा रही है. लोगों को जांच रिपोर्ट मिल रही है, ऐसा तब हो रहा है, जब उन्होंने जांच के लिए कोई नमूना ही नहीं दिया है. साथ ही उन्होंने मेडिकल कर्मियों के पास पीपीई किट की अनुपलब्धता बतायी है. उन्होंने मांग की है कि राज्य सरकार को स्पष्ट तस्वीर देनी चाहिए
मालूम हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में सैंपल जांच की संख्या बढ़ा कर 20 हजार करने के लिए निर्देश दिया है. वहीं, राज्य सरकार और केंद्र सरकार के आंकड़ों में भी भिन्नता है. बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 19 जुलाई की शाम चार बजे तक राज्य में जहां 179 लोगों की मौत की सूचना दी गयी है, वहीं केंद्र सरकार के प्रेस सूचना ब्यूरो के मुताबिक, 19 जुलाई की सुबह आठ बजे तक 208 लोगों की मौत की सूचना दी गयी है.
Posted By : Kaushal Kishor