केवल सवाल ही पूछेंगे या जवाब भी देंगे तेजस्वी: राजीव रंजन
केवल सवाल ही पूछेंगे या जवाब भी देंगे तेजस्वी: राजीव रंजनपटना़ जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने तेजस्वी यादव के बारे में कहा है कि केवल वे सवाल ही पूछेंगे या फिर कभी पूछे गये सवालों का जवाब देने की हिम्मत भी दिखायेंगे. अपने एक्स हैंडल पर राजीव रंजन ने तेजस्वी के लोकतंत्र व संविधान के खतरे में होने के आरोप का जवाब देते हुए लिखा कि संविधान बदलने वाली और लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाने वाली कांग्रेस की गोद में बैठ कर प्रवचन देने से कोई लाभ नहीं मिलने वाला.
केवल सवाल ही पूछेंगे या जवाब भी देंगे तेजस्वी: राजीव रंजन पटना़ जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने तेजस्वी यादव के बारे में कहा है कि केवल वे सवाल ही पूछेंगे या फिर कभी पूछे गये सवालों का जवाब देने की हिम्मत भी दिखायेंगे. अपने एक्स हैंडल पर राजीव रंजन ने तेजस्वी के लोकतंत्र व संविधान के खतरे में होने के आरोप का जवाब देते हुए लिखा कि संविधान बदलने वाली और लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाने वाली कांग्रेस की गोद में बैठ कर प्रवचन देने से कोई लाभ नहीं मिलने वाला. एनडीए सरकार ने तो महिलाओं व गरीब सवर्णों समेत समाज के पिछड़े व अतिपिछड़ों का आरक्षण बढ़ाया है. राजद के राज में किसी एक भी वर्ग का आरक्षण क्यों नहीं बढ़ा था? उस राज में दलितों, पिछड़ों और गरीबों से रंगदारी वसूली जाती थी. इनकी बहू- बेटियों को दिन-दहाड़े घर से उठा लिया जाता था. एनडीए ने बिहार को बहुत कुछ दिया, लेकिन राजद ने परिवारवाद, घोटालों, भय, भूख और भ्रष्टाचार के अलावा क्या दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है