Tej Pratap की ‘अनुशासनहीनता’ पर तेजस्वी यादव ने तोड़ी चुप्पी, दिल्ली रवाना होने से पहले दे डाली ऐसी नसीहत

Tejashwi Yadav Advice tej pratap: तेजस्वी यादव ने तेज प्रताप के सवाल पर कहा कि पार्टी में नाराजगी होती रहती है, लेकिन अनुशासनहीनता नहीं होनी चाहिए. हम सभी को माता-पिता ने बड़ों का आदर करना सिखाया है

By AvinishKumar Mishra | August 20, 2021 10:46 PM

राष्ट्रीय जनता दल के भीतर मचे सियासी घमासान को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़े भाई तेज प्रताप को लेकर अब तक का सबसे बड़ा बयान दिया है. दिल्ली रवाना होने से पहले पटना में पत्रकारों से बातचीत में तेजस्वी यादव ने कहा है कि सबको अनुशासन में रहना चाहिए. वहीं तेजस्वी यादव ने जातीय जनगणना को लेकर पीएम मोदी से मिलने की भी बात कही है.

पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी ने तेज प्रताप से मुलाकात को लेकर कहा कि उस समय सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के साथ वर्चुअल मीटिंग शुरू हो गई थी, जिसके कारण उनसे ज्यादा बातचीत नहीं हो पाई है.

तेजस्वी यादव ने दिल्ली जाने के सवाल पर कहा कि मेरी छह बहनें दिल्ली में रहती हैं और 22 अगस्त को रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) है. तेजस्वी ने आगे कहा कि 23 अगस्त को विधानसभा की कमेटी दिल्ली जा रही है. मैं दोनों कामोें को देखेत हुए दिल्ली जा रहा हूं.

इससे पहले तेज प्रताप यादव जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) के खिलाफ मोर्चा खोलने के बाद आज राबड़ी देवी आवास पर तेजस्वी यादव से मिलने पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि यहां पर उनकी मुुलाकात तेजस्वी यादव से जरूर हुई, लेकिन दोनों के बीच बात नहीं बनी, जिसके बाद तेज प्रताप ने तेजस्वी के सलाहकार पर आरोप लगाया था.

राबड़ी आवास 10 सर्कुलर रोड से बाहर निकलकर मीडिया से बातचीत के दौरान तेज प्रताप यादव ने कहा कि मेरी तेजस्वी यादव से बात शुरु ही हुई थी कि संजय यादव (Sanjay Yadav) उनको उठाकर ले गए. ये संजय यादव कौन होता है, दोनों भाईयों के बीच फूट डलवाने वाला. तेज प्रताप इस दौरान गुस्से में भी दिखे. बता दें कि संजय यादव तेजस्वी के राजनीतिक सलाहकार हैं.

Also Read: Tej Pratap Yadav Vs Jagdanand Singh के जंग में कूदी लालू की बेटी, कहा- सफलता की मंजिल अनुशासन और संयम

Next Article

Exit mobile version