RJD के कई विधायकों का टिकट कटेगा, तेजस्वी यादव ने बताया किन नेताओं से अब मुक्ति चाहते हैं…
राजद इसबार विधानसभा चुनाव में कई कठोर फैसले लेने की तैयारी में है. तेजस्वी यादव ने बताया कि किन नेताओं से पार्टी मुक्ति चाहती है और विधायकों का भी टिकट कटेगा.
लोकसभा चुनाव संपन्न हो जाने के बाद अब बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारी में राजद (RJD) जुटने जा रही है. इसबार राजद की ओर से कई कठोर फैसले लिए जा सकते हैं. कई नेताओं को पार्टी बाहर का रास्ता दिखा सकती है जबकि कई विधायकों की दावेदारी इसबार खतरे में दिखने लगी है. पार्टी के रडार पर ऐसे विधायक आ चुके हैं जिनका टिकट कटना तय दिख रहा है. तेजस्वी यादव ने खुलकर इसपर अपनी बातें कही है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि अब निर्ममता से फैसले पार्टी लेगी. राजद के प्रदेश कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में आयोजित समारोह में तेजस्वी ने ये बातें कही हैं.
राजद के कई विधायकों के टिकट भी कटेंगे
इस दौरान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दो टूक कहा कि केंद्र सरकार पांच साल का अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पायेगी. नरेंद्र मोदी इस बार सबसे कमजोर प्रधानमंत्री हैं. कहा कि हमने लोकसभा में अच्छी लड़ाई लड़ी. आठ-दस सीटें और मिल जातीं, तो मोदी सत्ता में नहीं होते. पार्टी के भीतरघातियों पर प्रहार करते हुए कहा कि इधर-उधर आने-जाने वालों से पार्टी को मुक्ति पाने की जरूरत है. पार्टी में चाहे वह कितना ही बड़ा नेता क्यों न हो, निर्ममता से निर्णय लिये जायेंगे. कई विधायकों के टिकट भी काटेंगे.
तेजस्वी ने बताया किन्हें थमाएंगे टिकट
तेजस्वी यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव में ऐसे लोगों को टिकट देंगे, जिनकी जनता के बीच खुद की ताकत होगी. पार्टी को सत्ता में लाने के लिए कड़े निर्णय लेना जरूरी हो गया है. कहा कि जाति वर्ग की भागीदारी के हिसाब से विधानसभा में टिकट दिये जायेंगे. उन्होंने दावा किया कि प्रदेश के विधानसभा चुनाव दिसंबर 2024 में करा लें या 2025 में, इस बार सरकार महागठबंधन की ही बनेगी. कहा कि 15 अगस्त के बाद मैं खुद प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में जाकर कार्यकर्ताओं से मिलूंगा. कहा कि विधानसभा चुनाव में बिहार के ही मुद्दे होंगे. अगर हमारी सरकार बनी तो बेराजगारी और मंहगाई खत्म कर देंगे. कहा कि राजद को राष्ट्रीय पार्टी बनायेंगे.
लालू यादव का दावा…
राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने दावा किया कि केंद्र की एनडीए सरकार कमजोर है. अगस्त या अगस्त के बाद यह सरकार कभी भी गिर सकती है. मोदी सरकार कुछ ही दिनों की मेहमान है. उन्होंने यह बात शुक्रवार को राजद स्थापना दिवस के अवसर पर कही. राजद के प्रदेश कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में आयोजित समारोह में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि तेजस्वी के नेतृत्व में राजद चुनाव लड़ेगा और आगे बढ़ेगा. मुझे आप लोगों पर भरोसा है कि साथ देंगे. कहा कि राजद ने पिछले 27 साल में कई नरम-गरम दिन देखें हैं, लेकिन राजद हमेशा लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरा है. भरोसा दिलाता हूं कि राजद अभी और ऊंचाई पर पहुंचेगा.
राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव बोले…
राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि राजद का मूल मंत्र हमेशा कमजोर लोगों को आगे बढ़ाने का रहा है. आने वाला समय राजद और तेजस्वी यादव का है. प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि पार्टी सामाजिक न्याय की पक्षधर है. इस दिशा में अपने नेता के मार्गदर्शन में आगे बढ़ रही है. इस अवसर पर लोकसभा में राजद के संसदीय दल के नेता अभय कुशवाहा ने लालू प्रसाद और तेजस्वी प्रसाद को चांदी के मुकुट पहनाया और लालटेन भेंट की. राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कार्यकर्ताओं को पार्टी की मजबूती के लिए संकल्प दिलाया.