Loading election data...

तेजस्वी यादव का पीएम मोदी पर हमला, कहा-परिवारवाद पर प्रवचन देने वाले खुद संरक्षक, 22 मंत्रियों की लिस्ट भी जारी की

मोदी का परिवारवाद नाम से तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने उन केंद्रीय मंत्रियों के नाम शामिल किए हैं.

By Anand Shekhar | June 12, 2024 4:46 PM

लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार के दौरान परिवारवाद एक बहुत बड़ा मुद्दा रहा. इस दौरान एनडीए के नेता लालू परिवार पर लगातार हमला करते रहे. वहीं, अब केंद्र में एनडीए की नई सरकार बनने के बाद बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा कि राजनीति में परिवारवाद के सबसे बड़े संरक्षणकर्ता, पालनकर्ता और पोषणकर्ता ही परिवारवाद पर लंबा-चौड़ा प्रवचन देते है.

विरासत वाली पार्टियों की वजह से सांस ले पा रही सरकार

तेजस्वी यादव ने कहा कि तथाकथित विरासत वाली पार्टियों की वजह से ही उनकी सरकार और राजनीति आज सांस ले पा रही है. उन्होंने कहा कि परिवारवाद को लेकर उनके कथनी और करनी के इस अंतर को हमारे महान देश की महान जनता बखूबी समझती है.

22 मंत्रियों की सूची जारी की

अपनी बात को पुख्ता करने के लिए तेजस्वी ने मोदी कैबिनेट के 22 मंत्रियों की सूची भी जारी की है. जो राजनीतिक परिवारों से ताल्लुक रखते हैं और उन्हें सत्ता विरासत में मिली है. तेजस्वी यादव ने लिखा कि पीएम मोदी ने कैबिनेट में घोर भाई-भतीजावाद को तरजीह दी है. यह तो केवल मंत्रियों की सूची है. परिवारवाद वाले सांसद तो बहुत हैं

राहुल गांधी ने मंत्रिमंडल को बताया परिवार मंडल

वहीं इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी पीएम मोदी पर हमला करते हुआ हुए नहीं नहीं कैबिनेट को एनडीए का परिवार मंडल बताया. उन्होंने कहा कि पीढ़ियों के संघर्ष, सेवा और बलिदान की परंपरा को परिवारवाद कहने वाले अपने ‘सरकारी परिवार’ को सत्ता की वसीयत बांट रहे, कथनी और करनी के इसी फर्क को नरेंद्र मोदी कहते हैं.

Also Read: मंत्रिमंडल में विभागों के बंटवारे पर बयानबाजी से भड़के उपेंद्र कुशवाहा, कहा- रोजगार के महत्वपूर्ण मंत्रालय बिहार के पास

Next Article

Exit mobile version