11.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजद के निशाने पर सीएम नीतीश की समाज सुधार यात्रा, खरमास के बाद बेरोजगारी यात्रा पर निकलेंगे तेजस्वी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाज सुधार यात्रा को लेकर सियासत गरमायी है. तेजस्वी यादव ने इस यात्रा के जवाब के रुप में बिहार में बेरोजगारी यात्रा निकालने की बात कही. खरमास के बाद नेता प्रतिपक्ष अपनी यात्रा पर जिलों में जाएंगे.

सीएम नीतीश कुमार आगामी 22 दिसंबर से समाज सुधार यात्रा के तहत बिहार के सभी जिलों से जुड़ेंगे. मुख्यमंत्री के इस यात्रा से सूबे की सियासत गरमा गयी है. राजद ने सीएम के इस यात्रा कार्यक्रम को निशाने पर लिया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस यात्रा का जवाब बेरोजगारी यात्रा से देने का ऐलान किया है. तेजस्वी खरमास के बाद सभी जिलों में यात्रा पर निकलेंगे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाज सुधार यात्रा के तहत बिहार के जिलों में जाएंगे. यहां वो मद्य निषेध, बाल-विवाह उन्मूलन व दहेज प्रथा मिटाने की दिशा में किये जा रहे कामों की समीक्षा व जनसभाएं करेंगे. मुख्यमंत्री के इस यात्रा से अब बिहार की सियासत भी गरमाने लगी है. आज शनिवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उनकी यात्रा पर निशाना साधा और कहा कि वो इसका जवाब अपनी बेरोजगारी यात्रा से देंगे.

तेजस्वी यादव ने कहा कि खरमास के बाद वो पूरे बिहार का दौरा करेंगे. कहा कि पूरे बिहार का भ्रमण करते हुए लोगों को बताएंगे कि राज्य में बेरोजगारी का क्या आलम है और इसके जिम्मेदार कौन हैं. तेजस्वी बिहार के जिलों का दौरा करने के बाद फिर पटना के गांधी मैदान में रैली भी करेंगे. उन्होंने बताया कि गांधी मैदान में आयोजित की जाने वाली इस रैली का नाम बेरोजगारी रैली होगा.

Also Read: Sarkari Naukri: बिहार में मद्य निषेध सिपाही की बंपर वैकेंसी, 365 पदों पर आवेदन की तारीख जारी, जानें वेतन

तेजस्वी यादव ने बताया कि खरमास खत्म होने के बाद इस यात्रा के कार्यक्रम को जारी कर दिया जाएगा. जिससे यह स्पस्ट हो जाएगा कि किस जिले में किस दिन ये यात्रा होगी. वहीं सीएम नीतीश कुमार के समाज सुधार यात्रा पर उन्होंने जमकर हमला बोला. बता दें कि विवाह करके लौटने के बाद तेजस्वी आज पहली बार पटना में राजद कार्यालय पहुंचे थे.प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने तेजस्वी को माला और टोपी पहनाकर उनका स्वागत किया.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें