जन विश्वास यात्रा से पहले फेसबुक लाइव आये तेजस्वी यादव, बोले- विधानसभा भंग करना चाहते हैं नीतीश कुमार
तेजस्वी यादव ने कहा कि मैंने डिप्टी सीएम रहते हुए अपनी कुल क्षमता का केवल 10 प्रतिशत काम किया है. हालांकि उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मुझे पद का कोई लालच नहीं है. बिहार को प्रगतिशील राज्य बनाने तक संघर्ष करते रहेंगे. बिहार के लोगों के हकों लिए लड़ता रहूंगा. हम आप लोगों के लिए मरने मिटने वाले लोग हैं.
पटना. राजद नेता एवं विधानसभा में नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव ने फेसबुक लाइव आकर कहा है कि मैंने सुना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चाहते हैं कि विधानसभा भंग कर दी जाये. लोकसभा के साथ ही विधानसभा का चुनाव करा लिया जाये, ताकि उनकी सीटें बढ़ जायें. तेजस्वी ने कहा कि हालांकि जनता उनकी मंशा को समझती है. उन्हें तो इस्तीफा दे देना चाहिए. तेजस्वी यादव ने फेसबुक लाइव आकर विशेषकर युवाओं को बताया है कि 20 फरवरी से मेरी जन विश्वास यात्रा शुरू हो रही हैं. आग्रह किया कि इससे जुड़ कर मेरी ताकत को बढ़ाएं. तेजस्वी यादव ने कहा कि मैंने डिप्टी सीएम रहते हुए अपनी कुल क्षमता का केवल 10 प्रतिशत काम किया है. हालांकि उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मुझे पद का कोई लालच नहीं है. बिहार को प्रगतिशील राज्य बनाने तक संघर्ष करते रहेंगे. बिहार के लोगों के हकों लिए लड़ता रहूंगा. हम आप लोगों के लिए मरने मिटने वाले लोग हैं.
राजद को दिया प्यार कायम रखें
तेजस्वी यादव ने कहा कि आप लोगों ने जो विश्वास वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में राजद और महागठबंधन पर दिखाया था, वह कायम रखें. हम उस चुनाव में सबसे बड़े दल के रूप में उभरे थे. हालांकि छल और कपट से हमें सत्ता में नहीं आने दिया. कहा कि नौकरी और रोजगार हमेशा हमारी प्राथमिकता में है. पिछले 17 माह में हमारी सरकार ने शानदार काम किया. इतना काम पिछले सत्रह सालों में नहीं हुआ था. हमारे डिप्टी सीएम रहते हुए और राजद के मंत्रियों ने अपने विभागों में शानदार काम किया. काम की इतनी बड़ी लकीर खींची है कि उसका कोई मुकाबला नहीं कर सकता है.
Also Read: मिथिला, जननायक सहित मुजफ्फरपुर रूट की 30 ट्रेनों का रूट डायवर्ट, कई रहेंगी रद्द
नौकरी दिलाने जैसी बड़ी उपलब्धि हमारे पास
पांच लाख नौकरी दिलाने जैसी बड़ी उपलब्धि हमारे पास है. कहा कि जो सीएम कहते थे नौकरी के लिए पैसा कहां से लायेगा?, उनसे हमने लाखों नियुक्ति पत्र बंटवा दिये. यह हमारी ही उपलब्धि है. प्रधानमंत्री को भी इसकी नकल करनी पड़ी. राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की 1.30 लाख नौकरियों के अलावा आशा और ममता दीदियों के मानदेय बढ़ाने के हमने प्रयास किये थे, उसे रोक दिया गया था. वह नौकरियां लोगों को मिलनी चाहिए. कहा कि बजट तो हमारे लोगों ने तैयार किया है. उन्होंने जातीय गणना कराने और तमाम पॉलिसी लाने की बात कही.