13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: बकाये मानदेय की मांग लेकर पटना में जमे पंचायत वार्ड सचिवों के पास पहुंचे तेजस्वी, चिराग और पप्पू यादव

बिहार के हजारों पंचायत वार्ड सचिव अपने बकाये मानदेय की मांग लेकर गर्दनीबाग में धरना दे रहे हैं. आज तेजस्वी यादव, चिराग पासवान और पप्पू यादव उनके पास पहुंचे और इस मांग में साथ देने का वादा किया.

बकाये मानदेय की मांग को लेकर पटना में प्रदर्शन कर रहे पंचायत वार्ड सचिवों को आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का साथ मिला है. तेजस्वी यादव आज गर्दनीबाग में उस धरनास्थल पर पहुंचे जहां अपनी मांग को लेकर हजारों वार्ड सचिव पिछले 4 दिनों से डटे हैं. तेजस्वी यादव ने उन्हें साथ देने का भरोसा दिया और कहा कि राजद सरकार के आगे इस मांग को उठाएगी.

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज गर्दनीबाग के धरनास्थल पर पहुंचे जहां पंचायत वार्ड सचिव प्रदर्शन कर रहे हैं. तेजस्वी यादव ने उनकी मांग को सही ठहराया और बिहार सरकार से मांग की कि इनकी सेवा बहाल करते हुए 4 साल से बकाया मानदेय का भुगतान किया जाए. तेजस्वी ने कहा कि वो उनके साथ हैं और राजद इस लड़ाई में प्रदर्शनकारियों के साथ खड़ा है.

तेजस्वी ने कहा कि वो इस मांग को सरकार के समक्ष रखेंगे. आगे बेरोजगारी यात्रा भी करने की बात भी नेता प्रतिपक्ष ने की.लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान भी धरनास्थल पर पहुंचे. प्रदर्शन कर रहे लोगों को चिराग ने आश्वासन दिया कि इस मांग को लेकर वो बिहार के मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखेंगे. चिराग ने इस लड़ाई में अपना साथ देने का वादा किया और कहा कि वो इस लड़ाई को मजबूती से लड़ेंगे.

प्रदर्शनकारियों को पप्पू यादव का भी साथ मिला है.पप्पू यादव ने भी आज धरनास्थल पर पहुंचकर लोगों को न्याय का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि वो पूरी कोशिश करेंगे कि सभी वार्ड सचिवों को उनके द्वारा किए गए मेहनत का पैसा मिले और अपने घर जाकर खुशी-खुशी रहें. पप्पू यादव और चिराग व तेजस्वी ने इस पूरे मामले को लेकर सीएम पर निशाना साधा. बता दें कि ये पंचायत वार्ड सचिव अपनी मांग लेकर एकजुट हुए है कि उन्हें पिछले 4 साल से मानदेय नहीं दिया गया है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें