PHOTOS: बड़े पापा तेजप्रताप की गोद में तेजस्वी की बेटी, दुर्गा मूर्ति देखने जब बाहर निकली नन्ही कात्यायनी..

Durga Visarjan 2023: नवरात्रि संपन्न हो चुका है. विजयादशमी के बाद मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन कर दिया गया. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की बेटी कात्यायनी मां दुर्गा की प्रतिमा देखने के लिए राबड़ी आवास से बाहर निकलीं. देखिए तस्वीरें..

By ThakurShaktilochan Sandilya | October 26, 2023 10:25 AM
undefined
Photos: बड़े पापा तेजप्रताप की गोद में तेजस्वी की बेटी, दुर्गा मूर्ति देखने जब बाहर निकली नन्ही कात्यायनी.. 10

Durga Visarjan 2023: नवरात्रि 2023 संपन्न हो चुका है. विजयादशमी के बाद बुधवार को प्रतिमा विसर्जन किया गया. पटना में भी मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. इस दौरान लालू परिवार के सदस्य प्रतिमा दर्शन के लिए राबड़ी आवास से बाहर निकले.

Photos: बड़े पापा तेजप्रताप की गोद में तेजस्वी की बेटी, दुर्गा मूर्ति देखने जब बाहर निकली नन्ही कात्यायनी.. 11

Durga Visarjan 2023: प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की बेटी कात्यायनी भी दुर्गा विसर्जन शोभायात्रा देखने सड़क पर निकली.

Photos: बड़े पापा तेजप्रताप की गोद में तेजस्वी की बेटी, दुर्गा मूर्ति देखने जब बाहर निकली नन्ही कात्यायनी.. 12

Durga Visarjan 2023: तेजस्वी यादव की बेटी कात्यायनी को लेकर उनकी बड़ी बुआ सह राजद सांसद मीसा भारती गेट के बाहर आयीं.

Photos: बड़े पापा तेजप्रताप की गोद में तेजस्वी की बेटी, दुर्गा मूर्ति देखने जब बाहर निकली नन्ही कात्यायनी.. 13

Durga Visarjan 2023: तेजस्वी यादव की बेटी कात्यायनी को मीसा भारती की गोद से उनके बड़े बापा तेज प्रताप यादव ने लिया और मूर्ति दिखाने ले गए.

Photos: बड़े पापा तेजप्रताप की गोद में तेजस्वी की बेटी, दुर्गा मूर्ति देखने जब बाहर निकली नन्ही कात्यायनी.. 14

Durga Visarjan 2023: तेजस्वी यादव की बेटी कात्यायनी भी बेहद उत्साहित दिखी. तेज प्रताप की गोद में आकर नन्ही परी लगातार बाहर के नजारे का आनंद लेती दिखी.

Photos: बड़े पापा तेजप्रताप की गोद में तेजस्वी की बेटी, दुर्गा मूर्ति देखने जब बाहर निकली नन्ही कात्यायनी.. 15

Durga Visarjan 2023: इस दौरान राबड़ी देवी, मीसा भारती सहित परिवार के सभी सदस्यों ने पूजा-अर्चना कर मां दु्र्गा को विदा किया.

Photos: बड़े पापा तेजप्रताप की गोद में तेजस्वी की बेटी, दुर्गा मूर्ति देखने जब बाहर निकली नन्ही कात्यायनी.. 16

Durga Visarjan 2023: लालू परिवार के अन्य सदस्य भी प्रतिमा देखने राबड़ी आवास से बाहर आए और कात्यायनी को उन्होंने माता के दर्शन कराए.

Photos: बड़े पापा तेजप्रताप की गोद में तेजस्वी की बेटी, दुर्गा मूर्ति देखने जब बाहर निकली नन्ही कात्यायनी.. 17

Durga Visarjan 2023: राज्य के पर्यावरण,वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेजप्रताप यादव मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन में शामिल हुए.

Photos: बड़े पापा तेजप्रताप की गोद में तेजस्वी की बेटी, दुर्गा मूर्ति देखने जब बाहर निकली नन्ही कात्यायनी.. 18

Durga Visarjan 2023: तेजप्रताप यादव विसर्जन के लिए जा रही प्रतिमा के शोभा यात्रा में शामिल हुए. उनकी तस्वीर लेने के लिए युवाओं ने फौरन मोबाइल बाहर कर लिए.

Next Article

Exit mobile version