Durga puja 2022 : शीतला माता के दर्शन करने पहुंचे तेजस्वी यादव, यहां देखें तस्वीरें
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव अष्टमी के मौके पर सोमवार की शाम पटना के आगम कुआं स्थित शीतला मंदिर पहुंचे. माता के दरबार में तेजस्वी ने मत्था टेका और राज्य के खुशहाली के साथ साथ देश भर में अमन चैन और शांति की कामना की.
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव अष्टमी के मौके पर सोमवार की शाम पटना के अगम कुआं स्थित मां शीतला मंदिर पहुंचे. माता के दरबार में तेजस्वी ने मत्था टेका और राज्य के खुशहाली के साथ साथ देश भर में अमन चैन और शांति की कामना की.
तेजस्वी यादव ने मां के दर्शन के बाद पुरानी यादों को साझा करते हुए कहा कि मंदिर से उनका पुराना रिश्ता रहा है. उन्होंने कहा कि बचपन से ही वो मां के दरबार में आते रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कई मंदिर निर्माण कराने की भी बात कही.
तेजस्वी यादव ने कहा कि उनके पिता लालू प्रसाद यादव द्वारा भी शहर के कई मंदिरों में निर्माण का काम करवाया गया था. हम लोगों द्वारा भी इस तरह की व्यवस्था को देखा जाएगा. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने आज अपने आवासीय परिसर स्थित मंदिर में भी प्रार्थना कर प्रदेश में सुख-समृद्धि, शांति एवं खुशहाली की कामना की.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी की पूजावहीं डिप्टी सीएम से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को महाअष्टमी के दिन अगमकुआं स्थित शीतला माता मंदिर जाकर मां शीतला देवी, पटना सिटी स्थित बड़ी पटनदेवी मंदिर व छोटी पटनदेवी मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की. पुरोहितों ने मंत्रोच्चार के साथ मुख्यमंत्री को विधिवत पूजा करायी.मुख्यमंत्री ने मां शीतला देवी, बड़ी पटन देवी व छोटी पटन देवी से राज्य की सुख, शांति, समृद्धि व प्रगति की कामना की. मुख्यमंत्री ने मारूफगंज स्थित श्रीश्री बड़ी देवी जी और श्रीश्री दलहट्टा देवी जी जाकर मां भगवती दुर्गा की भी पूजा की. पूजा-अर्चना के दौरान वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त परामर्शी मनीष कुमार वर्मा, सीएम के ओएसडी गोपाल सिंह, बिहार राज्य नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव अरविंद सिंह उर्फ छोटू सिंह, डीएम चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो उपस्थित थे.