26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India-China Tension: तवांग मुद्दे पर तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार को दी नसीहत, जानें क्या कहा

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार को भारतीय सेना और चीन के बीच हुई झड़प को गंभीरता से लेना चाहिए. लेह क्षेत्र में चीन गांव बसा रहा है लेकिन केंद्र सरकार का इस बात पर कोई ध्यान नहीं है.

भारत और चीन के सैनिकों के बीच तवांग सेक्टर में हुई झड़प पर विपक्षी दलों द्वारा लोकसभा में हंगामा जारी है. वहीं इस मुद्दे पर अब बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि सरकार को भारतीय सेना और चीन के बीच हुई झड़प को गंभीरता से लेना चाहिए. लेह क्षेत्र में चीन गांव बसा रहा है लेकिन केंद्र सरकार का इस बात पर कोई ध्यान नहीं है.

तेजस्वी ने भारतीय सेना की तारीफ की

तेजस्वी यादव ने भारतीय सेना की तारीफ करते हुए कहा कि हमें हमारे सैनिकों पर भरोसा है. जब तक इंडियन आर्मी है तब तक हम लोगों को पूरा भरोसा है कि हमारी सीमा सुरक्षित रहेगी. उन्होंने यह बातें बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले हुई महागठबंधन के विधायक दल की बैठक के बाद कही. उन्होंने शीतकालीन सत्र को लेकर कहा कि सत्र के चार दिन अभी बाकी हैं इस दौरान कई विधेयक लाए जाएंगे. हमने हमेशा से रोजगार और नौकरी को प्राथमिकता दी है.

अरुणाचल के सीएम ने दी प्रतिक्रिया 

वहीं अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू ने भी इस मुद्दे पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि यांग्त्से मेरे विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है और हर साल मैं क्षेत्र के जवानों और ग्रामीणों से मिलता हूं. यह अब 1962 नहीं है. अगर कोई अतिक्रमण करने की कोशिश करता है, तो हमारे बहादुर सैनिक मुंहतोड़ जवाब देंगे. हमारी भारतीय वीर सेना ईंट का जबाव पत्थर से नहीं, ईंट का जबाव लोहे से दे रही है.

9 दिसंबर को हुई थी झड़प 

बताया दें कि भारतीय और चीनी सेना के बीच बीते 9 दिसंबर को झड़प हुई थी. सेना सूत्रों के अनुसार भारतीय सैनिकों ने अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में एलएसी पर चीनी पीएलए सैनिकों का डटकर सामना किया. दोनों सेनाओं के बीच हुई झड़प में दोनों पक्षों के कुछ जवान मामूली रूप से घायल हुए थे. जिसके बाद झड़प में घायल कम से कम छह सैनिकों को इलाज के लिए गुवाहाटी लाया गया. झड़प में किसी भी सैनिक के गंभीर रूप से घायल होने की खबर नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें