Bihar Politics: RSS प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर भड़के तेजस्वी यादव, पूछे ये 5 सवाल

Bihar Politics: राजद नेता तेजस्वी यादव ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत द्वारा दिए गए बयान पर कड़ा एतराज जताया है. उन्होंने मोहन भागवत से 5 तीखे सवाल किए हैं...

By Anand Shekhar | January 15, 2025 4:05 PM
an image

Bihar Politics: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत के हाल में दिए गए उस बयान पर बिहार की सियासत गरमा गई है. जिसमें उन्होंने कहा था कि देश को असल स्वतंत्रता 2024 में ही मिली है. पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अब इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इसे स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान करार दिया है.

तेजस्वी यादव ने जताया एतराज

तेजस्वी यादव ने बुधवार को सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा, ” RSS प्रमुख मोहन भागवत जी का अब बस यही कहना कि ‘दलितों-पिछड़ों का आरक्षण खत्म होगा तभी देश को असल मायनों में आजादी मिलेगी’, बाक़ी रह गया है. उनके इस कथन से कि देश को असल स्वतंत्रता 2024 में ही मिली है. RSS प्रमुख ने आजादी के करोड़ों मतवालों, दीवाने देशभक्तों, असंख्य शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों का घोर अपमान किया है. संघ के लोगों का स्वतंत्रता संग्राम में अपना कोई योगदान नहीं था इसलिए ये अब बाकियों के योगदान को खत्म करने के नए प्रपंच रच रहे हैं. इनका संगठन तो स्वयं अंग्रेजों का दलाल और मुखबिर रहा है.”

देश गुलामी की ओर बढ़ रहा : तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि RSS का उद्देश्य हमेशा दलितों, पिछड़ों, मजदूर वर्ग और किसानों के ऐतिहासिक योगदान को कमतर आंकना रहा है. मोहन भागवत जी, देश गुलामी की ओर बढ़ रहा है क्योंकि डॉलर के मुकाबले रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर है, कृपया उस पर ध्यान दें.

Also Read : Bihar News: स्कूल के लिए घर से निकले तीन छात्र अचानक हुए लापता, परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका

तेजस्वी यादव ने पूछे ये सवाल

  • नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मोहन भागवत और RSS से कुछ सवाल भी किए हैं.
  • देश के बहुसंख्यक दलितों-पिछड़ों को असल आजादी कब मिलेगी?
  • दलित-पिछड़ा से घृणा करने वाले 𝟏𝟎𝟎 वर्ष पुराने संगठन 𝐑𝐒𝐒 के कर्ता-धर्ता बताए कि आज तक कोई दलित पिछड़ा 𝐑𝐒𝐒 का प्रमुख क्यों नहीं बना?
  • महिला 𝐑𝐒𝐒 प्रमुख क्यों नहीं बनी?
  • जातिगत जनगणना कब होगी?
  • दलितों-पिछड़ों का आरक्षण उनकी आबादी के अनुपात में कब बढ़ेगा?

Also Read : Bihar Politics: बिहार में चुनावी साल में बदलेगा समीकरण, पशुपति पारस बोले- एनडीए के लोगों ने…

Exit mobile version