बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आज जाएंगे राघोपुर, 29 सड़कों का करेंगे शिलान्यास व उद्घाटन

बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मंगलवार को राघोपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे. इस दौरान वो राघोपुर विधानसभा अंतर्गत बिदुपुर एवं राघोपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में करीब 29 सड़क का शिलान्यास उद्घाटन कार्य आरंभ करेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2023 2:50 AM
an image

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आज मंगलवार को राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में दर्जनों सड़क का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे. वीरपुर में उनके कार्यक्रम स्थल का जायजा डीडीसी चित्रगुप्त कुमार, बीडीओ ललन चौधरी ने लिया. कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोर शोर से की जा रही है. तेजस्वी यादव मोहनपुर रेफरल अस्पताल में भवन निर्माण का शिलान्यास एवं कच्ची दरगाह में नवनिर्मित पीपा पुल का लोकार्पण एवं कच्ची दरगाह बिदुपुर सिक्स लेन पुल के निर्माण कार्य की समीक्षा करेंगे.

राघोपुर प्रखंड क्षेत्र का दौरा करेंगे तेजस्वी यादव

प्राप्त जानकारी के अनुसार उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मंगलवार को राघोपुर प्रखंड क्षेत्र का दौरा करेंगे. इस दौरान नवनिर्मित कच्ची दरगाह पीपा पुल का लोकार्पण, मोहनपुर रेफरल अस्पताल परिसर में निर्माण का शिलान्यास, वीरपुर पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय महादलित टोला में ग्रामीण कार्य विभाग के विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन कार्यारंभ एवं कच्ची दरगाह बिदुपुर निर्माणाधीन सिक्स लेन पुल का निर्माण कार्य की समीक्षा करेंगे.

29 सड़कों का करेंगे शिलान्यास व उद्घाटन

तेजस्वी यादव राघोपुर विधानसभा अंतर्गत बिदुपुर एवं राघोपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में करीब 29 सड़क का शिलान्यास उद्घाटन कार्य आरंभ करेंगे. विभागीय जानकारी के अनुसार बिदुपुर एवं राघोपुर प्रखंड की विभिन्न पंचायत में करीब 52.78 किलोमीटर सड़क का निर्माण 4329.61 लाखों रुपये की लागत से किया जाएगा. वहीं तेजस्वी यादव कई अन्य सौगात राघोपुर प्रखंड को देने की घोषणा कार्यक्रम के दौरान कर सकते हैं.

तेजस्वी यादव के आगमन को लेकर जोर शोर से चल रही तैयारी

तेजस्वी यादव के राघोपुर आगमन की तैयारी जोर शोर से की जा रही है. रेफरल अस्पताल मोहनपुर में रंग रोगन एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय बीरपुर में कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोर शोर से की जा रही है. बीडीओ ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर लगभग तैयारी पूरी कर ली गई है. इस दौरान पीओ महेश कुमार, राजद नेता सुबोध राय, युवा राजद के महासचिव राजीव सिंह, अवधेश कुमार आदि मौजूद थे.

Exit mobile version