डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आज नमामि गंगे पर पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात, कोलकाता में रखेंगे बिहार का पक्ष

तेजस्वी यादव ने कहा कि नमामि गंगे कार्यक्रम में प्रधानमंत्री से उनकी मुलाकात होगी. बताया कि इस संदर्भ में प्रधानमंत्री के साथ एक बैठक भी रखी गयी है. इसमें तेजस्वी यादव के अलावा पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित कई अन्य राज्यों के प्रतिनिधि शामिल होने की बात कही जा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2022 1:31 AM

बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शुक्रवार को पश्चिमी बंगाल में नमामि गंगे से जुड़े एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. वो वहां बिहार सरकार का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं. इस कार्यक्रम में गंगा के किनारे बसे राज्यों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है. गुरुवार को पटना हवाई अड्डे पर कोलाकाता जाने से पहले तेजस्वी यादव ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि नमामि गंगे कार्यक्रम में प्रधानमंत्री से उनकी मुलाकात होगी. बताया कि इस संदर्भ में प्रधानमंत्री के साथ एक बैठक भी रखी गयी है. इसमें तेजस्वी यादव के अलावा पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित कई अन्य राज्यों के प्रतिनिधि शामिल होने की बात कही जा रही है.


विमान खरीदी पर तेजस्वी बाेले यह कोई विवाद की बात नहीं

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार की तरफ से खरीदे जा रहे हेलीकॉप्टर और विमान के संदर्भ में पूछे गये एक सवाल के जवाब में बताया कि इसमें कोई विवाद नहीं है. सवाल भी नहीं है. दरअसल अभी राज्य सरकार जिन हैलीकॉप्टर और विमान का इस्तेमाल करती है, वह लीज पर था. इसलिए सरकार खरीद रही है. अभी तक हमारे पास खुद के हेलीकॉप्टर और विमान नहीं थे. इस संदर्भ में सरकार का कैबिनेट पढ़ा जा सकता है.

जब गुजरात सरकार खरीद रही थी, तब क्यों नहीं बोले?

तेजस्वी यादव ने कहा कि जो लोग इस पर सवाल उठा रहे हैं, वे बताएं कि जब गुजरात सरकार खरीद रही थी , तब वे क्यों नहीं बोले? उन्होंने कहा कि पर भारतीय जनता पार्टी को टीका- टिप्पणी नहीं करनी चाहिए क्योंकि उन्हें भी पता है कि जिन राज्यों में बीजेपी की सरकार है, उन राज्यों में सरकार के पास खुद का प्लेन और हेलीकॉप्टर हैं.

Also Read: बिहार में हेलिकॉप्टर-जेट पर जदयू व भाजपा में जुबानी जंग, सरकार ने लिया 350 करोड़ के विमान खरीदने का फैसला
सीएम नीतीश कुमार भी बोलें 

सीएम नीतीश कुमार ने कोलकाता में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में तेजस्वी यादव को भेजे जाने के सवाल पर मीडिया से कहा कि इस तरह के कार्यक्रम में मंत्री ही शामिल होते रहे हैं. जो इस विभाग को देख रहे हैं वहीं जाएंगे. पहले भी डिप्टी सीएम ही गये हैं. इसलिए अन्य बातों का कोई मतलब नहीं है.

Next Article

Exit mobile version