BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज से भड़के तेजस्वी यादव, सरकार से पूछे 5 बड़े सवाल…

पटना में BPSC अभ्यर्थियों पर पुलिस के लाठीचार्ज से तेजस्वी यादव भड़क गए हैं. उन्होंने 5 सवाल करते हुए सरकार और आयोग पर निशाना साधा है. जानिए क्या बोले तेजस्वी यादव...

By Anand Shekhar | December 6, 2024 6:54 PM
an image

BPSC 70वीं परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के विरोध में शुक्रवार को हजारों अभ्यर्थी जुटे और आयोग कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसमें कई अभ्यर्थी घायल हो गए. अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पुलिस की इस कार्रवाई पर भड़क गए हैं. उन्होंने पुलिस की कार्रवाई को निंदनीय और बर्बर बताते हुए सरकार और आयोग पर कई सवाल खड़े किए हैं. साथ ही उन्होंने सरकार स 5 सवाल किये हैं.

तेजस्वी ने सरकार को बताया अहंकारी

तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ‘आज पटना में BPSC अभ्यर्थियों पर बिल्कुल ही निंदनीय, आपत्तिजनक एवं बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज हुआ है जो एनडीए सरकार के अहंकार और अफसरशाही के तानाशाही का प्रतीक है.’ तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री 225 करोड़ की तथाकथित दिखावटी ‘संवाद’ यात्रा पर निकलने से पूर्व कुछ सवालों का जवान दें.

तेजस्वी यादव के सवाल

  1. क्या उनके और उनकी बहुदलीय सरकार के लिए बिहार के वर्तमान और भविष्य, बिहार के छात्रों के साथ संवाद स्थापित करना कठिन है?
  2. क्या आयोग द्वारा स्पष्टीकरण देना उनकी शान के खिलाफ है?
  3. क्या सर्वर की गड़बड़ी को स्वीकारते हुए फॉर्म भरने के लिए फिर से अवसर उपलब्ध कराना असंभव है?
  4. क्या पेपरलीक एवं कदाचार मुक्त परीक्षा की मांग करना अनुचित है?
  5. आयोग और सरकार के रवैये को देख क्या अभ्यर्थी यह मान लें कि यह परीक्षा औपचारिकता मात्र है?

वीडियो में देखें अभ्यर्थियों का प्रदर्शन

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/12/bpsc-student-protest.mp4

Also Read : आखिर क्या है BPSC में नॉर्मलाइजेशन ? जिसकी वजह से आमने-सामने आ गए आयोग और छात्र

Also Read : BPSC अभ्यर्थियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, एक का सिर फटा, नॉर्मलाइजेशन का कर रहे थे विरोध

Exit mobile version