13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब कांड पर तेजस्वी यादव का विपक्ष पर पलटवार, कहा- बिहार से ज्यादा एमपी-गुजरात में हुई शराब से मौत

तेजस्वी यादव ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि विधानसभा में विपक्ष का रवैया बिल्कुल ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि संसद में केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने एनसीआरबी के आकड़ों को पेश किया था. उन्होंने कहा था कि पिछले 4 सालों में सबसे ज्यादा जहरीली शराब से मौत भाजपा शासित प्रदेशों में हुई.

बिहार के छपरा में जहरीली शराब से हुई मौतों का आंकड़ा 40 पार का चुका है. इस मुद्दे पर राज्य की सियासत गरमाई हुई है. विपक्षी दल बिहार विधानसभा से लेकर देश की संसद तक नीतीश कुमार की शराबबंदी नीति को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं. इस मुद्दे पर सीएम नीतीश कुमार के बाद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का भी बयान सामने आया है. उन्होंने नीतीश कुमार के ‘जो शराब पिएगा वो मरेगा’ के बयान को दोहराते हुए कहा कि ‘जो गलत करेगा उसका नतीजा भी गलत ही होगा’.

भाजपा शासित प्रदेश में जहरीली शराब से हुई अधिक मौत : तेजस्वी 

डिप्टी सीएम ने कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार जहरीली शराब की वजह से बिहार से ज्यादा मौतें गुजरात, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और हरियाणा जैसे बीजेपी शासित राज्यों में हुई है. तब वहां के मुख्यमंत्रियों से इस्तीफा क्यों नहीं मांगा गया. उन्होंने कहा कि जब चार महीने पहले भाजपा मंत्री के रिश्तेदार के घर से शराब मिली थी या फिर जब गोपालगंज में घटना हुई थी, तब भाजपा कहां थी ?

विधानसभा में विपक्ष का रवैया ठीक नहीं : तेजस्वी 

तेजस्वी यादव ने गुरुवार को विपक्ष पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि विधानसभा में विपक्ष का रवैया बिल्कुल ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि संसद में केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने सांसद शकील अहमद के सवालों का जबाव देते हुए एनसीआरबी के आकड़ों को पेश किया था. उन्होंने कहा था कि पिछले 4 सालों में सबसे ज्यादा जहरीली शराब से मौत भाजपा शासित प्रदेशों में हुई है. इसमें 2016 से 2020 के बीच सबसे अधिक 1214 लोगों की मौत एमपी में हुई थी.

बिहार से ज्यादा मौत गुजरात में हुई : तेजस्वी 

तेजस्वी यादव ने कहा कि पिछले 4 सालों में बिहार से ज्यादा गुजरात में मौत हुई है. पिछले चार सालों में गुजरात में 50 लोगों की जहरीली शराब से जान गयी है तो क्या देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री इसकी जिम्मेदारी लेंगे, क्या वो इस्तीफा देंगे?

Also Read: सारण में जहरीली शराब से 28 लोगों की मौत, हर आधे घंटे पर आ रही थी एंबुलेंस, 30 लोग हिरासत में
शराबबंदी को लेकर सरकार गंभीर : तेजस्वी 

बीजेपी के छपरा दौरे पर तेजस्वी यादव ने कहा कि ये लोग जहां जाएंगे सिर्फ माहौल खराब करेंगे. हमारी सरकार किसी को संरक्षण नहीं देती है. गलत काम करने वालों का गलत नतीजा होता है. दोषियों की बख्शा नहीं जाएगा. कार्रवाई की जा रही है, सरकार शराबबंदी को लेकर काफी गंभीर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें