PHOTOS: ‘पटना का स्टेडियम अब टूटेगा’ तेजस्वी यादव रणजी मैच देखने पहुंचे, वर्ल्ड क्लास स्टेडियम का बताया प्लान
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पटना के मोइनुल हक स्टेडियम पहुंचे और रणजी ट्रॉफी का मैच उन्होंने देखा. साथ ही जर्जर स्टेडियम की हालत भी उन्होंने देखी. अब आगे सरकार की क्या योजना है और कैसे बदलाव आएगा. जानिए क्या बोले..
Moin Ul Haq Stadium Patna: पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी का मैच खेला जा रहा है. बिहार पहली बार एलिट ग्रुप में प्रवेश कर चुका है और झारखंड से अलग होने के बाद पहली बार बिहार में रणजी ट्रॉफी का एलिट ग्रुप का मैच हो रहा है. लेकिन स्टेडियम जर्जर हालत में है और इसकी वजह से सुर्खियों में यहां हो रहे मैच हैं.
Moin Ul Haq Stadium Patna: स्टेडियम की बदहाली लगातार सुर्खियों में है. इस बीच बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव शुक्रवार को पटना के मोइनुल हक स्टेडियम पहुंच गए और बिहार व छत्तीगढ़ के बीच हो रहे मैच को अधिकारियों के साथ देखा.
Moin Ul Haq Stadium Patna: तेजस्वी यादव ने कुछ दिनों पहले ही मोइनुल हक स्टेडियम को वर्ल्ड क्लास बनाने की बात कही है. जब मुंबई और बिहार के बीच हो रहे मैच में स्टेडियम की बदहाली की तस्वीरें सामने आयीं और लोग निंदा करते दिखे.
Moin Ul Haq Stadium Patna: पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में कभी वर्ल्ड कप के भी मैच हो चुके हैं लेकिन आज यह स्टेडियम दम तोड़ रहा है. रणजी ट्रॉफी का मैच खेलने आजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे समेत कई दिग्गज खिलाड़ी इस मैदान पर इस बार उतरे और बदहाल स्टेडियम में ही मैच खेला.
Moin Ul Haq Stadium Patna: तेजस्वी यादव शुक्रवार को मोइनुल हक स्टेडियम और पाटलिपुत्र स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण किया. यहां हो रहे कामों के बारे में जानकारी उन्होंने ली.
Moin Ul Haq Stadium Patna: तेजस्वी यादव पत्रकारों से बातचीत में बोले की हमलाेग स्टेडियम की हालत देखने आए हैं. मोइनुल हक स्टेडियम में अभी रणजी मैच चल रहे हैं इसलिए जब मैच संपन्न हो जाएंगे तब इस जर्जर स्टेडियम को तोड़ने का काम शुरू हाेगा.
Moin Ul Haq Stadium Patna: तेजस्वी यादव ने कहा कि ये स्टेडियम नया बनेगा. इस मैदान पर मैं खुद खेला हूं. वर्ल्ड कप के मैच यहां हुए और मैंने कई मैच इस स्टेडियम में देखे. मैं क्रिकेटर रह चुका हूं इसलिए चाहता हूं कि वर्ल्ड क्लास स्टेडियम यहां बने और यह बनेगा.
Moin Ul Haq Stadium Patna: तेजस्वी यादव ने कहा कि दिग्गज क्रिकेटरों को लोग खेलते देखना चाहते हैं. यहां वर्ल्ड क्लास स्टेडियम बनेगा जिसमें इंटरनेशनल और IPL के मैच हो सकेंगे. इसपर सबकी सहमति है.
Moin Ul Haq Stadium Patna: तेजस्वी यादव ने कहा कि काफी दिनों के संघर्ष के बाद रणजी ट्रॉफी वगैरह का मैच बिहार टीम खेल रही है. अब क्रिकेट का माहौल बना है. बिहार के कई युवा नेशनल और आइपीएल टीम में हैं. तेजस्वी ने कहा कि हम दिल्ली टीम से खेले. विराट कोहली के साथ खेले थे. तब मान्यता नहीं थी इसलिए बिहार में नहीं खेल सके.
Moin Ul Haq Stadium Patna: रणजी ट्रॉफी में बिहार की दो टीमों के उतरने को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि ये विवाद क्यों हुआ ये एसोसिएशन के ही लोग बता सकते हैं. बता दें कि मोइनुल हक स्टेडियम के पुनर्विकास एवं नवनिर्माण को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक हाल में ही उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने की है.
Moin Ul Haq Stadium Patna: तेजस्वी यादव ने स्टेडियम निर्माण के लिए दो हफ्ते में डीपीआर तैयार कर आगे की कार्रवाई करने का निर्देश भी बैठक में दिया था. जर्जर स्टेडियम की जगह जो वर्ल्ड क्लास इंटरनेशनल स्टेडियम बनेगा उसमें स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, फाइव स्टार होटल, रेस्टोरेंट, बेहतर ड्रेनेज सिस्टम, पार्किंग व्यवस्था, पटना मेट्रो के साथ-साथ अन्य विश्वस्तरीय सुविधाओं भी रहेंगी. बताते चलें कि सोशल मीडिया पर जर्जर स्टेडियम की तस्वीरें और वीडियो वायरल हुई हैं.