तेजस्वी यादव फिर बनने वाले हैं पिता, यात्रा खत्म कर कल कोलकाता निकलेंगे राजद नेता
Tejashwi Yadav News: राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव फिर से पिता बनने वाले हैं. इस खबर से लालू परिवार में खुशी का माहौल है.
Tejashwi Yadav News: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव एक बार फिर पिता बनने वाले हैं. नए साल में लालू यादव के घर फिर किलकारी गूंजेगी. खबर आ रही है कि तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री गर्भवती हैं. फिलहाल वह पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आराम कर रही हैं. इस न्यूज से लालू-राबड़ी परिवार में सब बेहद खुश हैं. इससे सबसे ज्यादा खुश बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तेजस्वी राजनितिक यात्रा के बाद राजश्री के पास जाएंगे. वह नया साल उनके साथ कोलकाता में मनाएंगे. खबर आ रही है कि वो रविवार को पत्नी के पास जाएंगे.
तेजस्वी पहली बार मार्च 2023 में बने थे पिता
तेजस्वी यादव पहली बार पिता मार्च 2023 में बने थे. उस वक्त राजश्री ने एक बेटी को जन्म दिया था. इसका नाम कात्यायनी है. यह नाम लालू यादव ने रखा. कात्यायनी के जन्म के वक्त तेजस्वी नीतीश सरकार में डिप्टी सीएम थे. इस साल काफी धूमधाम कात्यायनी का बर्थडे मनाया गया था.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
बचपन की दोस्त से तेजस्वी ने रचाई शादी
तेजस्वी और उनकी पत्नी राजश्री (रेचल) की दोस्ती बचपन की है. दोनों ने एक साथ डीपीएस आरके पुरम में पढ़ाई की. दोनों की दोस्ती प्यार में बदली और दोनों ने रिश्ते को नया मुकाम देने के निर्णय लिया. तेजस्वी यादव बिहार के पूर्व सीएम लालू-राबड़ी के सबसे छोटे संतान हैं. राजश्री हरियाणा की रहने वाली हैं और उनके पिता चंडीगढ़ में बिजनेसमैन हैं. शादी के समय यह अफवाह भी उड़ी थी कि लालू यादव इस शादी से खुश नहीं हैं. शायद इसी वजह से उन्होंने अपने कई करीबी लोगों को शादी में आने का निमन्त्रण नहीं दिया था.
इसे भी पढ़ें: ‘2025 में 25 सीट भी नहीं जीत पाएंगे तेजस्वी यादव’,इस नेता ने किया बड़ा दावा