तेजस्वी यादव को नहीं है उपेन्द्र कुशवाहा पर हुए हमले की जानकारी, कहा- अगर कुछ हुआ है तो होगी कार्रवाई

तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्हें उपेन्द्र कुशवाहा पर हमला होने की ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन अगर ऐसा हुआ है तो दोषियों पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2023 9:24 PM

भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नायका टोला मोड़ पर जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के काफिले पर ईट- पत्थर और टमाटर-प्याज फेंके गये. उन्हें काला झंडा भी दिखा गया. सोमवार को हुई इस घटना पर अब राज्य के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि उन्हें हमला होने की ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन अगर ऐसा हुआ है तो दोषियों पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी.

कुशवंशी सेना पर लगा हमले का आरोप 

प्राप्त जानकारी के अनुसार पत्थरबाजी की यह घटना उस वक्त हुई जब कुशवाहा बक्सर से एक कार्यक्रम में भाग लेकर पटना आ रहे थे. इस हमले का आरोप कुशवंशी सेना पर लगा है. घटना के बाद उपेंद्र कुशवाहा के समर्थक एवं उनके गार्ड भड़क गये और कुशवंशी सेना के अध्यक्ष अशोक कुशवाहा एवं प्रेम मौर्य की लाठी- डंडे से पिटाई कर दी. उपेंद्र कुशवाहा का आरोप है कि उनकी गाड़ी पर हमला किया गया है.

बक्सर से लौट रहे थे उपेंद्र कुशवाहा

बक्सर में आयोजित कार्यक्रम से लौट रहे उपेंद्र कुशवाहा का काफिला जैसे ही जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नायका टोला मोड़ के समीप पहुंचा, अचानक कुछ लोग आगे आ गये और काला झंडा दिखाने के साथ- साथ उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इस दौरान उनके काफिले पर टमाटर, प्याज, ईंट, पत्थर आदि फेंके गये. हालांकि काफिला आगे निकल गया. पीछे से दूसरी गाड़ियों पर आ रहे उपेंद्र कुशवाहा के समर्थक एवं गार्ड उतर गये. आरोप है कि कुशवंशी सेना के अध्यक्ष अशोक कुशवाहा समेत दो की जमकर पिटाई कर दी. जिसमें दोनों बुरी तरह जख्मी हो गये. दोनों को इलाज के लिए जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया. जगदीशपुर एसडीपीओ सहित कई अधिकारी अस्पताल पहुंचे और अशोक से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली.

कुशवंशी सेना ने उपेंद्र कुशवाहा के समर्थकों पर लगाया पिटाई का आरोप 

कुशवंशी सेना के अध्यक्ष अशोक कुशवाहा का आरोप है कि उपेंद्र कुशवाहा एवं उसके समर्थकों तथा उनके अंगरक्षकों ने उनकी पिटाई की, जिससे जख्मी कर दिया. दोनों का सिर फूट गया है. जख्मी अशोक कुशवाहा का कहना है कि हमलोग शांतिपूर्ण ढंग से विरोध कर रहे थे. तभी उपेंद्र कुशवाहा के समर्थक व गार्डों ने पिटाई कर दी.

Next Article

Exit mobile version