बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने गुरुवार को शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद कहा कि हम लोग जनता के लिए चिंतित रहते हैं. उनके लिए काम करना चाहते हैं. काम के लिए शुद्ध राजनीति होना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार से भाजपा के हट जाने के बाद बिहार में खुशी का माहौल है. नीतीश कुमार ने बुधवार को आठवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और उनके साथ ही तेजस्वी यादव ने भी दूसरी बार उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है.
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने गुरुवार को शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा की जो मुस्कान बिहार के गरीबों के चेहरे से गायब थी. वह महागठबंधन की सरकार बनते ही लौट आयी है. अब हम बिहार की जनता के लिए बेहतर काम करेंगे.
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भाजपा पर बेहद ही सख्त नजर आये. उन्होंने कहा कि हम लोग बिहार की जनता के लिए काम करना चाहते हैं. भाजपा वाले सभी नेता सत्ता पाने के लिए राजनीति करते हैं. भाजपा की चाल और चरित्र अब सब उजागर हो चुका है. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि जो डरता है, उसके पीछे भाजपा सीबीआइ, इनकम टैक्स और ईडी छोड़ देती है. जो बिकता है, उसे वह खरीद लेती हैं. हाल के दिनों में झारखंड और महाराष्ट्र में कुछ ऐसा ही देखने को मिला.
Also Read: तेजस्वी यादव या नीतीश कुमार, कौन है जनता की पहली पसंद? सर्वे में हुआ खुलासा
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोग मजबूती से नीतीश कुमार के नेतृत्व में एकजुट हैं. हम लोगों ने इन्हें अपना नेता माना है. अब हमारा गठबंधन टूटने वाला नहीं है. वहीं अब भाजपा का चाल -चरित्र सब कुछ उजागर हो गया है. भाजपा को अब 2024 keके चुनाव की चिंता करनी चाहिए.