BPSC 70वीं को लेकर तेजस्वी यादव ने आयोग से की बड़ी मांग, बताया कैसे आयोजित होनी चाहिए परीक्षा
तेजस्वी यादव ने बुधवार को सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर BPSC 70वीं के परीक्षा के संबंध में सरकार और आयोग पर सवाल खड़े किये और साथ ही परीक्षा को लेकर सुझाव भी दिया. जानिए उन्होंने क्या कहा...
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को 70वीं BPSC परीक्षा को लेकर आयोग और राज्य सरकार पर निशाना साधा हैं. उन्होंने 70वीं बीपीएससी परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन पद्धति पर सवाल उठाते हुए कहा कि आयोग को इस मूल्यांकन पद्धति पर अपना मत स्पष्ट करना चाहिए.
एक दिन-एक शिफ्ट में हो परीक्षा: तेजस्वी
इस संबंध में तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि परीक्षा एक दिन, एक शिफ्ट, एक पेपर और एक सामान्य पैटर्न पर आयोजित की जानी चाहिए. साथ ही पेपर लीक जैसी घटनाओं पर रोक लगाना सरकार और आयोग की प्राथमिक जिम्मेदारी है. उन्होंने एनडीए सरकार को छात्र विरोधी करार देते हुए उन पर पर छात्र हितों की अनदेखी करने का आरोप लगाया.
छात्रों की समस्याओं का समाधान करे आयोग: तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि बीपीएससी फॉर्म भरने की अंतिम तिथि से 2-3 दिन पहले सर्वर फेल होने के कारण लाखों छात्रों को फॉर्म भरने का मौका नहीं मिला. उन्होंने आयोग से इस समस्या और अभ्यर्थियों की मांग पर संज्ञान लेकर जल्द से जल्द इसका समाधान निकालने की मांग की.
Also read : Gaya News : बाराचट्टी के धनावां के मजदूर की यूपी में मौत, ईंट-भट्ठे पर करता था काम
Also Read : Patna News : सीबीएसइ से 10वीं पास 96 हजार स्टूडेंट्स ने बिहार बोर्ड के संस्थानों में लिया एडमिशन