Video: तेजस्वी यादव पटना में धरना दे रहे BPSC अभ्यर्थियों के बीच पहुंचे, रात 10 बजे गरमाया माहौल

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का वीडियो देखिए जब वो रात 10 बजे पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पर पहुंचे और धरना दे रहे BPSC अभ्यर्थियों से मुलाकात की. जानिए क्या बोले तेजस्वी यादव...

By ThakurShaktilochan Sandilya | December 22, 2024 7:13 AM
an image

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं राजद नेता तेजस्वी यादव शनिवार की रात करीब 10 बजे पटना के गर्दनीबाग स्थित धरनास्थल पर पहुंचे जहां बीपीएससी परीक्षा के अभ्यर्थी आंदोलन कर रहे हैं. तेजस्वी यादव ने धरना पर बैठे बीपीएससी अभ्यर्थियों से मुलाकात की और उनकी मांगों का खुलकर समर्थन किया. तेजस्वी यादव ने सरकार से 70वीं बीपीएससी परीक्षा (70th BPSC Exam) रद्द करने की मांग की. वहीं धरना दे रहे अभ्यर्थियों का साथ देते हुए उन्होंने इस परीक्षा में कथित धांधली के आरोपों की जांच करने की मांग की.

रात दस बजे धरनास्थल पर पहुंचे तेजस्वी

शनिवार को तेजस्वी यादव रात करीब 10 बजे जब गर्दनीबाग धरनास्थल पर पहुंचे तो बीते कुछ दिनों से अपनी मांग को लेकर वहां जमे बीपीएससी अभ्यर्थियों में उम्मीद जगी. तेजस्वी यादव ने अभ्यर्थियों से बातचीत की. उन्होंने माइक के जरिए अभ्यर्थियों को अपना संदेश दिया.

ALSO READ: Bihar Weather: बिहार में अब बारिश बढ़ाएगी ठंड, बक्सर-भोजपुर समेत इन जिलों में बदलेगा मौसम…

पटना के डीएम निशाने पर रहे

तेजस्वी ने अभ्यर्थियों से कहा -‘आप एक कदम चलेंगे तो तेजस्वी चार कदम चलेगा.’ नेता प्रतिपक्ष ने अभ्यर्थियों का साथ देते हुए कहा कि छात्र संघर्ष भी करेगा. थप्पड़ भी खाएगा और आंदोलन भी करेगा. उन्होंने पटना के डीएम को बीपीएससी अभ्यर्थी को थप्पड़ मारने वाले मामले पर निशाने पर लिया.

क्या है तेजस्वी की मांग?

वहीं मीडिया से बातचीत में RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “इनकी मांग का हम समर्थन करते हैं और सरकार व BPSC के चेयरमैन से यह अनुरोध करते हैं कि इस परीक्षा को रद्द किया जाए. तेजस्वी ने कहा ”इस परीक्षा में धांधली की बात आई है तो इसकी जांच करनी चाहिए. कई जगहों पर छात्रों को पेपर देरी से मिला, कई जगह प्रश्नपत्र सील्ड नहीं था. हम इसे रद्द करने की मांग करते हैं और जो लोग इनमें शामिल हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए”. तेजस्वी ने कहा कि पेपर लीक के बाद लोगों में गुस्सा तो होगा ही, अगर किसी के साथ अन्याय होगा तो तेजस्वी उनके साथ हमेशा खड़ा रहेगा.

तेजस्वी के कार्यक्रम में हुआ बदलाव

राजद प्रवक्ता चिरंजन गगन ने सोशल मीडिया X पर लिखा कि तेजस्वी यादव कटिहार में आयोजित “कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम”में भाग लेने के बाद पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार भागलपुर ना जाकर सीधे पटना पहुंचे और गर्दनीबाग में धरनास्थल पर पहुंच कर धरना दे रहे BPSC के अभ्यर्थियों से मिले. बता दें कि गुरुवार को तेजस्वी यादव ने वीडियो कॉल के माध्यम से इन अभ्यर्थियों से बात की थी और जल्द आने का भरोसा दिया था.

Exit mobile version