‘दोषी हूं तो गिरफ्तार करो…’ तेजस्वी यादव पुल गिरने के विवाद पर बोले- हमारे समय तो विभाग के पास पैसा ही नहीं था…
बिहार में पुल गिरने के मुद्दे पर सियासी गरमायी हुई है. तेजस्वी यादव ने सरकार को चुनौती दी है और कहा है कि अगर वो दोषी हैं तो उनकी गिरफ्तारी सरकार करे.
बिहार में गिर रहे पुलों को लेकर सियासी बयानबाजी भी तेज है. बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य की एनडीए सरकार पर कटाक्ष किया है कि बिहार में डबल इंजन का अद्भुत खेल है. एक इंजन भ्रष्टाचार में लगा हुआ है और एक इंजन अपराध में लगा हुआ है. वहीं नेता प्रतिपक्ष ने सरकार को चुनौती दी है कि अगर वो दोषी हैं तो उन्हें गिरफ्तार किया जाए.
जदयू पर लगाया आरोप, सरकार को दी चुनौती
तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि जिस दिन से नीतीश कुमार सीएम बने हैं, सिर्फ 18 महीने को छोड़ दें तो पूरे समय ग्रामीण कार्य विभाग जेडीयू के पास ही रहा है. जदयू कार्यकाल के ही पुल इन दिनों गिर रहे हैं. वहीं अपने ऊपर लग रहे आरोपों के जवाब में उन्होंने सरकार को चुनौती दी है कि अगर वो दोषी हैं तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाए.
तेजस्वी ने दी सफाई..
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि हम तो केवल 18 माह सरकार में रहे हैं. हमारे समय तो विभाग के पास पैसा ही नहीं था. छह से आठ माह तो सिर्फ पैसा लाने में लग गये. हमारे समय के पुल तो केवल सेंशन ही हो पाये थे. अभी तो टेंडर की स्थिति में होंगे. जो भी पुल गिर रहे हैं, वह एनडीए कार्यकाल के ही हैं. उन्होंने दो टूक कहा कि एनडीए सरकार की अनियमितताओं को देखते हुए इस बार जनता इन्हें सत्ता में वापस लौटने नहीं देगी.
ALSO READ: बिहार में 5 महीने के अंदर 1.78 करोड़ पर्यटक घूमने आए, ये लोकेशन सबसे अधिक पसंद आए…
तेजस्वी ने पुल गिरने की घटना को गंभीर मुद्दा बताया
तेजस्वी यादव ने कहा कि पिछले 15 दिनों में 12 पुलों का गिरना कोई सामान्य घटना नहीं है. यह भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा है. बिहार में लगातार भ्रष्टाचार देखने को मिल रहा है, बिहार में लगातार अपराध की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन इन घटनाओं पर कोई कुछ नहीं बोल रहा है. उल्लेखनीय है कि तेजस्वी यादव शुक्रवार को पटना लौटे हैं.
दोषी हूं तो कर लीजिए मुझे गिरफ्तार
तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्य सरकार को मेरी चुनौती है कि वह बताये कि जो पुल गिरे हैं, कब स्वीकृत हुए? कब टेंडर हुए? कब उनका उद्धाटन हुआ? इससे सब पता चल जायेगा. इससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा’ कहा कि एनडीए के लोग अपनी हर गलती को हमारे ऊपर मढ़ते आये हैं. पुल गिरना हो या नीट का मामला ,हमें टारगेट किया गया. अगर हम दोषी हूं तो मुझे गिरफ्तार कर लीजिए.
तेजस्वी यादव पर फोड़ा गया था ठीकरा
बता दें कि बिहार में पिछले दिनों एक के बाद एक करके कई पुल-पुलिया ध्वस्त हुए. जिसके बाद इसे लेकर सियासी माहौल भी गरमाया. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत पूरे राजद कुनबे ने जब वर्तमान राज्य सरकार को घेरना शुरू किया तो जदयू की ओर से भी पलटवार किया गया. मंत्री अशोक चौधरी ने इसके लिए तेजस्वी यादव को जिम्मेवार ठहराया और पूर्व की महागठबंधन सरकार पर ठीकरा फोड़ा था.