तेजस्वी यादव ने अग्निपथ योजना के विरोध में राजभवन तक निकाला पैदल मार्च, राबड़ी और तेजप्रताप भी रहे मौजूद
पटना में आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आज महागठबंधन के नेताओं ने राजभवन तक पैदल मार्च निकाला. अग्निपथ योजना के विरोध में यह मार्च निकाला गया.
बिहार में सेना भर्ती के लिए अग्निपथ योजना को लेकर छात्रों का भारी विरोध देखने को मिला. इस योजना का कई राजनीतिक दल भी विरोध कर रहे हैं. इसी संबंध में नेता प्रतिपक्ष ने आज अन्य राजनीतिक दलों के साथ राजभवन तक पैदल मार्च निकाला. इस मार्च में महागठबंधन के विधायक, विधान पार्षद सहित अन्य नेताओं के शामिल होने का दावा किया गया.
राबड़ी और तेजप्रताप भी रहे मौजूद
अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग को लेकर किए गए इस पैदल मार्च का नेतृत्व तेजस्वी यादव कर रहे थे. इस मार्च में राबड़ी देवी, तेज प्रताप यादव सहित अन्य नेता भी शामिल हुए. इस मार्च में कांग्रेस के किसी भी नेता के शामिल होने की खबर नहीं मिली है.
राजभवन तक पैदल मार्च
नेता प्रतिपक्ष ने ट्वीट कर कहा की “एनडीए सरकार की युवा एवं जनविरोधी नीतियों के कारण देश-प्रदेश में व्याप्त बेतहाशा बेरोजगारी व युवाओं का वर्तमान और भविष्य बर्बाद करने वाली अग्निपथ योजना के विरुद्ध महागठबंधन के माननीय विधायकों ने आज राजभवन तक पैदल मार्च कर बेरोजगारी के विरुद्ध युवाओं को अपना समर्थन दिया”
एजाज अहमद ने क्या कहा
राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा की केंद्र सरकार के मंत्री और भाजपा के नेता लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपने अधिकारों का गलत फायदा उठा रहे हैं. यह नेता अपने बयानों से युवाओं एवं छात्रों को अपमानित कर रहे हैं. देश के युवाओं को रोजगार चाहिए लेकिन यहां की सरकारों के पास युवाओं के लिए कुछ नहीं है.
Also Read: जहानाबाद में एसपी के सामने पुलिस पर पथराव कर मुखिया को छुड़ा ले गये ग्रामीण, दो पक्षों में हुआ था विवाद
चार साल के लिए ही भर्ती होगी
तेजस्वी यादव ने इससे पहले कहा था की केंद्र सरकार अग्निपथ योजना के नाम पर देश के युवाओं से नौकरी छीनने का काम कर रही है. उन्होंने कहा की देश में रेलवे और सेना में ही नौकरी थी लेकिन देश में पहले ही रेलवे को प्राइवेट करने का काम किया जा रहा है. और अब सेना में भी चार साल के लिए ही भर्ती होगी.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरें पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.