अरे यार, कैसे मंत्री आप लोगों को बना देते हैं, कहां-कहां से आ जाते हैं…, तेजस्वी के बोल पर सदन में जमकर हंगामा
विधानसभा के अंदर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है. सदन के अंदर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के अमर्यादित बोल ने आज फिर एक हंगामा खड़ा कर दिया है. कार्यवाही के दौरान बिहार सरकार के मंत्री पर उन्होंने अपनी नाराजगी कुछ ऐसे शब्दों में जता दी जो सदन में हंगामे का कारण बन गया. एनडीए के नेताओं ने उनपर सदन की गरिमा को तार-तार करने और गलत परंपरा शुरू करने का आरोप लगाया है.
विधानसभा के अंदर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है. सदन के अंदर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के अमर्यादित बोल ने आज फिर एक हंगामा खड़ा कर दिया है. कार्यवाही के दौरान बिहार सरकार के मंत्री पर उन्होंने अपनी नाराजगी कुछ ऐसे शब्दों में जता दी जो सदन में हंगामे का कारण बन गया. एनडीए के नेताओं ने उनपर सदन की गरिमा को तार-तार करने और गलत परंपरा शुरू करने का आरोप लगाया है.
दरअसल सदन की कार्यवाही के दौरान तेजस्वी ने गन्ना मंत्री से सूबे में बंद पड़े गन्ना मील पर सवाल किया. जिसका जवाब दे रहे गन्ना मंत्री प्रमोद कुमार को बीच में ही रोक तेजस्वी ने अपनी नाराजगी जताई. इस दौरान उन्होंने जिन शब्दों का उपयोग किया उसपर ही सारा बवाल खड़ा हुआ. तेजस्वी ने मंत्री प्रमोद कुमार को इशारा करते हुए कह दिया- ”अरे यार, गजब करते हैं. कैसे मंत्री आप लोगों को बना देते हैं, कहां-कहां से आ जाते हैं.”
इसके बाद ही सदन में हंगामा खड़ा हो गया. बिहार के वित्त मंत्री ने तेजस्वी को आड़े हाथ लिया और गलत बयानबाजी का जमकर विरोध किया. उन्होंने कहा कि ये गलत परंपरा की शुरुआत सदन में की जा रही है. किसी भी मंत्री को इस तरह से नहीं बोला जा सकता. वहीं इस मामले में भाजपा नेता नंदकिशोर यादव भी कूदे और उन्होंने सदन की परंपरा का याद दिलाया. वहीं उन्होने ऐसी बयानबाजी पर तेजस्वी का विरोध करते हुए कहा कि अपने मंत्री के लिए ऐसा सहन नहीं हो सकता.
इस मामले का विरोध करते हुए एनडीए के नेता सदन से बाहर चले गए. वहीं मामले पर जदयू नेता अजय आलोक ने भी तेजस्वी यादव को जमकर लताड़ा. एक न्यूज चैनल पर अपना पक्ष रखते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे नेताओं से यही बयान सुनने को मिल सकता है.उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की यह मजबूरी है जो ऐसे नेताओं को हमें अपने बीच सहन करना पड़ता है.
Posted By: Thakur Shaktilochan