Loading election data...

तेजप्रताप यादव और जगदानंद सिंह के बीच तल्खी पर तेजस्वी ने दी सफाई, कार्यालय नहीं आने को लेकर कही ये बात…

आरजेडी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और तेजप्रताप यादव का विवाद तूल पकड़ चुका है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस मामले पर आज बयान दिया है. उन्होंने जगदानंद सिंह के नाराज होने वाली चर्चाओं का खंडन किया है और कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है. राजद में सबकुछ सही चल रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2021 3:11 PM

आरजेडी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और तेजप्रताप यादव का विवाद तूल पकड़ चुका है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस मामले पर आज बयान दिया है. उन्होंने जगदानंद सिंह के नाराज होने वाली चर्चाओं का खंडन किया है और कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है. राजद में सबकुछ सही चल रहा है.

तेजस्वी यादव ने आरजेडी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बारे में कहा कि वो किसी से नाराज नहीं हैं. अगर वो नाराज होते तो अपनी नाराजगी जाहिर करते.जगदानंद सिंह ने मीडिया के सामने कोई नाराजगी नहीं जताई है. मीडिया में केवल अटकलें चल रही हैं. पार्टी कार्यालय में नहीं पहुंचने का कोई व्यक्तिगत कारण भी हो सकता है.

बता दें कि हाल में ही छात्र राजद के एक कार्यक्रम में तेजप्रताप यादव ने जगदानंद सिंह को निशाने पर लिया था. उन्होंने जगदानंद सिंह को हिटलर तक कह दिया. साथ ही पद को लेकर भी कई तीखी टिप्पणी कर दी थी. तेजप्रताप ने मंच से संबोधन के दौरान कहा था कि कुर्सी किसी की बपौती नहीं है. वहीं इस घटना के बाद ही अगले दिन से जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh RJD) ने पार्टी कार्यालय आना बंद कर दिया है.

Also Read: जगदानंद सिंह को BJP ने दिया ऑफर, तेजप्रताप यादव की टिप्पणी से नाराज चल रहे RJD प्रदेश अध्यक्ष!

स्वतंत्रता दिवस के दिन सबकी नजर राजद कार्यालय पर टिकी थी. दरअसल प्रदेश अध्यक्ष ही यहां इस मौके पर झंडोत्तोलन करते हैं. उम्मीद जतायी जा रही थी कि जगदानंद सिंह आज कार्यालय आएंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उनके बदले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ही झंडा फहराया था. जिसके बाद ऐसे कयास लगाये जाने लगे कि तेजप्रताप यादव के टिप्पणी से नाराज होकर ही जगदानंद सिंह कार्यालय आना बंद कर दिये हैं.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version